छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
विधानसभा सत्र 25 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रस्तावित
विधानसभा से संबंधित जानकारी प्रेषित करने हेतु अपर कलेक्टर श्री नशीने नोडल अधिकारी नियुक्त
मुंगेली 07 अगस्त 2020// छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 25 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रस्तावित है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने विधान सभा से संबंधित जानकारी निर्धारित समय सीमा पर प्रेषित करने के लिए अपर कलेक्टर श्री नशीने को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है
ISB24NEWS Online News Portal

