छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बालात्कार कर डरा धमकाकर पल्ला झाड़ने वाले अपराधी चढ़ा तख़तपुर पुलिस के हत्थे
तख़तपुर:- पुलिस ने जनकारी देते हुवे में बताया कि प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 1 वर्ष पूर्व तोरवा बिलासपुर में रहती थी जो 1 वर्ष पूर्व ही पार्षद कार्यालय तोरवा अपने निजी काम से गई थी जहां गोविंद सूर्यवंशी से जान पहचान हुई तथा उसी जान पहचान के चलते वर्ष 2019 माह अगस्त में गोविंद सूर्यवंशी प्रार्थिया के घर आजाद नगर तखतपुर आया और प्रार्थिया के मना करने के बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया तथा प्रार्थिया को डरा धमका कर चला गया और लगातार धमकी देते हुए प्रार्थिया के साथ बलात्कार करता रहा की प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में अपराध धारा 376 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान थाना प्रभारी पारस पटेल द्वारा थाना स्टाफ की टीम बनाकर चंद घंटों में ही आरोपी गोविंद सुर्यवंशी पिता अवतार उम्र 25 निवासी दयालबंद बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
ISB24NEWS Online News Portal

