36 घंटो के अंदर पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

36 घंटों के भीतर चोरी की गुत्थी सुलझाई पुलिस ने 
घटना में शामिल दो चोर सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में ##
चोरी के सोने चांदी के जेवरात , इंडक्शन चूल्हा , सोनाटा हाथ घड़ी ,कीमती करीब 20,000 को आरोपियों से सरकंडा पुलिस ने किया जप्त ##

बिलासपुर,:- पुलिस से मिली जानकारी के  अनुसार दिनांक 25 अगस्त 2020 को प्रार्थी दिनेश कुमार साहू पिता छत राम साहू उम्र 32 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23 अगस्त 2020 को सुबह करीब 8:00 बजे प्रार्थी अपने घर का ताला बंद करके अपने ग्रह ग्राम धरदेई पामगढ़ चला गया था दिनांक 25 अगस्त 2020 को करीब दोपहर 1:00 बजे प्रार्थी जब वापस आया तो घर के हालात देखकर दंग रह गया उसने देखा की मेन गेट के में लगा ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो कमरे में भी लगा ताला टूटा हुआ था सभी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था तथा कमरे में रखी अलमारी का ताला खुला था चाबी उसी में लटक रही थी जब उसने घर का पूरा सामान देखा तो अलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात , इंडक्शन चूल्हा हाथ घड़ी सोनाटा घड़ी एवं नकदी रकम7000 को अज्ञात चोर चोरी कीमती करीब 50000 रुपए को चोरी कर ले गया भारती की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 457 380 भारतीय दंड विधान का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में टीम जुट गई पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी का माल लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे है सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची एवं आरोपी संदेही शिवप्रसाद उर्फ भोले करियारे एवं अजीत उर्फ टंटू सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किए आरोपी शिव प्रसाद उर्फ भोले करियारे से प्रकरण में चोरी गया मशरुका सोनाटा कंपनी का हाथ घड़ी प्रेस्टीज कंपनी का इंडक्शन 1 जोड़ी चांदी का चूड़ा, 2 नग चांदी का अंगूठी 5 नग बिछिया एवं आरोपी अजीत उर्फ टन्टू सूर्यवंशी की निशानदेही पर प्रकरण में चोरी गए 2 नग चांदी का बच्चे का चूड़ा, एक चांदी का हाफ करधन एक नग चांदी का बाजूबंद दो नग चांदी का अंगूठी एक चांदी का चाबी लटकन एक नाक सोने का फुल्ली को उनके घर से बरामद किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शनिप कुमार रात्रे ,सहायक उपनिरीक्षक जितेश सिंह ,प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा आरक्षण आशीष राठौर सोनू पाल बलवीर सिंह प्रमोद सिंह लखन खांडेकर देवेंद्र दुबे की अहम भूमिका रही
## गिरफ्तार आरोपी -1. शिवप्रसाद उर्फ भोले करिया रे पिता श्रवण कुमार करिया रे उम्र 23 साल निवासी नया तालाब के पास मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़
2. अजीत उर्फ टंटू सूर्यवंशी पिता हुलास राम सूर्यवंशी उम्र 20 साल निवासी भाटापारा मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …