छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389104897)
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला कार्यालय मे स्थापित नियंत्रण कक्ष मे अधिकारी कर्मचारियो की रोस्टर अनुसार करेंगे ड्यूटी
मुंगेली 29 सितम्बर 2020// कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बढ़ते संक्रमण की प्रभावी रोकथाम तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं आवश्यक सहायता के लिए जिला कार्यालय मुंगेली के कक्ष क्रमांक 116 में स्थापित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07755-274274 है। नियंत्रण कक्ष 24Û7 घंटे चालू रहेंगे। नियंत्रण कक्ष मे अधिकारी-कर्मचारियो को रोस्टर के अनुसार पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है । तैनात पर्यवेक्षण अधिकारी नियंत्रण कक्ष मे प्राप्त होने वाली सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही करेंगे। पर्यवेक्षण अधिकारी की ड्यूटी अपराहन 12ः00 से आगामी तिथि के दोपहर 12ः00 बजे तक एक दिवस की रहेगी। पर्यवेक्षण अधिकारी परस्पर अपनी ड्यूटी का प्रभार आगामी पर्यवेक्षण अधिकारी को सौंपेगे। पर्यवेक्षण अधिकारी 01 सितम्बर के लिए डी.एम.सी. श्री वाचस्पति सिंह मोबाईल नंबर 9424180767, 02 सितम्बर के लिए सी.ई.ओ. अन्त्याव्यसायी श्री देवेन्द्र जांगड़े मोबाईल नंबर 8770706336, 03 सितम्बर के लिए प्रभारी सहायक संचालक मछली पालन श्री व्ही.के. भेलवा मोबाईल नंबर 9893032337, 04 सितम्बर के लिए प्राचार्य शा.उ.मा.वि. कोदवाबानी श्री रामनाथ गुप्ता मोबाईल नंबर 9770899249, 05 सितम्बर के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री रामवीर सिंह तोमर मोबाईल नंबर 9826181585, 06 सितम्बर के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के. केडिया मोबाईल नंबर 9425517119, 7389061341, 07 सितम्बर के लिए प्राचार्य शा.उ.मा.वि. कोदवाबानी श्री रामनाथ गुप्ता मोबाईल नंबर 9770899249, 08 सितम्बर के लिए सहायक संचालक रेशम विभाग श्री ठाकुर राम उईके मोबाईल नंबर 9753127098, 09 सितम्बर के लिए प्रभारी सहायक संचालक मछली पालन श्री व्ही.के. भेलवा मोबाईल नंबर 9893032337, 10 सितम्बर के लिए सांख्यिकी अधिकारी श्री जे.एल. परते मोबाईल नंबर 9827270034, 11 सितम्बर के लिए प्राचार्य शा.उ.मा.वि. कोदवाबानी श्री रामनाथ गुप्ता मोबाईल नंबर 9770899249, 12 सितम्बर के लिए प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन श्री ए.डी. अंचल मोबाईल नंबर 9754611738, 13 सितम्बर के लिए उपसंचालक कृषि श्री डी.के.व्योहार मोबाईल नंबर 7389061341, 14 सितम्बर के लिए प्रभारी सहायक संचालक मछली पालन श्री व्ही.के. भेलवा मोबाईल नंबर 9893032337, 15 सितम्बर के लिए सहायक संचालक रेशम विभाग श्री ठाकुर राम उईके मोबाईल नंबर 9753127098 है। पर्यवेक्षण अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सावधानी, संवेदनशीलता एवं तत्परता से करेंगे। कंट्रोल रूम के सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित है। कंट्रोल रूम में प्राप्त समस्त सूचना, सहायता एवं शिकायत के संबंध में संबंधित शासकीय विभाग एजेंसी को त्वरित सूचना भेजकर उसकी जानकारी कंट्रोल रूम पंजी पर दर्ज करेंगे।
श्री राजेश नशीने अतिरिक्त कलेक्टर स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे। श्री नशीने का मोबाईल नंबर 7987930435 है। इसी तरह श्रीमति अनुराधा अग्रवाल उप जिलाध्यक्ष कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी होंगे। श्रीमति अग्रवाल की मोबाईल नंबर 8319437137 है। श्रीमति अग्रवाल प्राप्त समस्त सूचना, सहायता एवं शिकायत पर कार्यवाही से कलेक्टर को अवगत कराएंगी और निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। यदि किसी नागरिक द्वारा सामानों की आपूर्ति और कालाबाजारी के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को भेजेंगे। संकटापन्न जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिको, कर्मकारो को आवश्यकतानुसार तत्कालिक सहायता प्रदान करने हेतु जिला हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। जिला हेल्पलाईन नंबर 8602929529 है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।