विकासशील फाऊण्डेशन के द्वारा गूंज नई दिल्ली के सहयोग से जिला बिलासपुर कोटा विकासखण्ड के ग्राम बरद्वार में युवाओ ने श्रम दान कर लोगो को सन्देश दिया

छग छहब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

तख़तपुर- विकासशील फाऊण्डेशन के द्वारा गूंज नई दिल्ली के सहयोग से जिला बिलासपुर कोटा विकासखण्ड के ग्राम बरद्वार में युवाओ ने श्रम दान कर लोगो को सन्देश दिया
ग्राम- बरद्वार , बिलासपुर टांडा मार्ग स्थित घोंघा नदिया पुलिया वर्तमान में अधिक वर्षा होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके कारण पुलिया सड़क छतिग्रस्त हो गया, लोगो को आने जाने में असुविधा हो रही है ,संस्था के कार्यकर्ता अमृका प्रसाद साहू ने छतिग्रस्त पुलिया को देखते हुए गांव के लोगो से इस समस्या से निपटने के लिए चर्चा किया गया संस्था के उद्देश्य व कार्य पर जानकारी दी गई ,वर्तमान में कोविड 19 वायरस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग की पालन, मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने, सेनेटाइजर का उपयोग बार बार करने, हाथ बार बार धोने जैसे कई आवश्यक जानकारी दी। संस्था के द्वारा लोगो को मॉस्क वितरण किया गया। ग्रामीण युवाओ को श्रम दान से कार्य को करने के लिए जागरूक किया गया ,गांव के युवाओं द्वारा बाढ़ से छतिग्रस्त पुलिया आवागमन की समस्याओं को देखते हुए कार्ययोजना तय कर कार्य स्थल की भूमि पूजन उपरांत प्रारंभ किया गया। कार्य को पत्थर व मुरुम से ट्रेक्टर के माध्यम से सभी ने स्वयं मुरुम खोदाई कर कार्य को पूर्ण किया । इस कार्य के दौरान लोगो को श्रम दान के प्रति जागरूक हुए।
संस्था द्वारा श्रम कार्य में शामिल 24 परिवार के हितग्राहियों को कोविड19 के तहत राहत पैकेज किट वितरण किया गया ,कार्य को सफल बनाने में ब्रजेश कुमार,राजेन्द्र,जै जै साहू,जगा राम,रामनिहोर, कुशल,प्रदीप,रामलोचन, रामायण, जयप्रकाश, उतरा,रूपेंद्र शामिल रहे।

उक्ताशय की जानकारी समन्वयक अमृका प्रसाद साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …