तख़तपुर में पुटू (पिहरी) जैसे फुट रहा है कोरोना ,,आ बैल मुझे मार,,

छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमण की वृद्धि हो रही है शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 300 से पार हो गए है, जिले में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया मौत के आंकड़ा देखा जाए तो 48 पहुँच गया है,,,
तख़तपुर में पुटू (पिहरी) जैसे फुट रहा है कोरोना ,,आ बैल मुझे मार,,

तख़तपुर नगर में कोरोना के कहर बढ़ते क्रम में है,, अनेक लोग कोरोना के गिरफ्त में आ चुके है,, कहाँ से आया कोरोना ,, नगर में कैसे घुसा कोरोना, जब लॉक डाउन था तब कोरोना के दहशत जरूर था पर कोरोना पॉजिटिव नही था,, लॉक डाउन खत्म होते ही बाजार गुलजार होने लगा,,लोगों के भीड़ बढ़ने से संक्रमित होने की संभावना बढ़ने लगी अंततः तख़तपुर नगर में कोरोना पुटू की तरह फूटना चालू हो गया, आज नगर में 117 कोरोना टेस्ट हुआ जिनमे से 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने से नगर में हड़कंप मचा हुआ है,, कहाँ कहाँ से कोरोना पोजिरिव मिला इसकी जानकारी सोशल मीडिया से लगातार अपडेट हो रहा है,,

लोगों में हो रहा है नगर में स्वेच्छा लॉक डाउन करने पर विचार,,   कोई सहमत तो कोई असहमत

अनेक ब्यापारी ब्यापार बंद कर कोरोना महामारी के बचने के दिशा कार्य प्रारंभ किये थे पर सफल नही हो पाया,,जिनका सोशल मीडिया में जमकर विचार आदान प्रदान हो रहा है,,परंतु कोई नतीजा पर नही पहुँचा यदि नगर में उचित निर्णय लेकर लॉक डाउन की स्थिति निर्मित। करने से कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचा जा सकता है,, लॉक डाउन को लेकर केवल ब्यापारी ही जिम्मेदार नही है इसके लिए नगर के प्रत्येक नागरिक जिम्मेदारी लेकर सहयोग प्रदान कर सकते है,,

        आ बैल मुझे मार वाली कहावत

नगर के पान ठेला, हॉटल, बैंकों के साथ अनेक स्थानों में काफी भीड़ देखा जा सकता है नगर में कोरोना के प्रकोप बढ़ने लगा है,, वही लोगों के भीड़ भी बढ़ने लगा है,,
आ बैल मुझे मार वाली बात कहावत , पूरी होते नजर आ रही है इसका खामियाजा आज नगर वासियों को भुगतना पड़ सकता है यदि आम जनता से लेकर ब्यापारी ,जनप्रतिनिधि स्वयं में जागरूक होकर इस कोरोना महामारी के बचाव के दिशा में कार्य नही किया गया तो तख़तपुर शहर कोरोना के चपेट में आ जायेगा,,

कोरोना से बचने का एक ही उपाय है,,

यदि प्रत्येक लोग जागरूक होकर मास्क, सोशलडिस्टेंस,, भीड़भाड़ में जाने से बचे तो संक्रमित होने से बच सकते है,प्रत्येक ब्यक्ति  अपने आप को बचाना होगा,, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाये,, कोशिश करे  कि  भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाये

भालू आया भालू  (कोरोना)आया,, सुनकर  लोग हुवे थे  दहशत में

लोग भली भांति परिचित है जब प्रदेश में प्रथम लॉक डाउन के समय मात्र 4- 5 कोरोना पॉजिटिव थे उस समय शासन प्रशासन के कान खड़े हो गए थे   ,लोग भालू आया     भालू (कोरोना) आया सुनकर दहशत में घर मे दुबग गए थे पुलिस भी डंडा लेकर चौक चौराहे पर तैनात रहते थे,,उस समय कोरोना कंट्रोल में था,,तख़तपुर में एक भी केस नही था,, पर लॉक डाउन खुलते ही   भालू देखने लोग पहुँच रहे है,, जिनके कारण भालू(कोरोना)  हमला करने में पीछे नही हट रहा है,,

कोरोना न जातपात देखता है न उच्च नीच, न अमीर गरीब,,

कोरोना एक  ऐसा वायरस है ,छूने मात्र से नही बल्कि हवा के द्वारा स्वांस  से घुसकर लोगो को संक्रमित कर रहा है उसके नजर में सब बराबर है चाहे वह कोई भी हो  इस लिए हम भ्रमित न रहे ऐसा न सोचें हम सुरक्षित है पर कोई नही जानता कहाँ से कैसे आएगा और दबोच लेगा इस लिए स्वयं सुरक्षित रहे,, और    अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाये,, आज के दौर में हर कोई बुध्दिमान है कोई किसी को सीखा नही सकता, पर हम जागरूक करें ,तख़तपुर नगर में हर कोई एकता और प्रेम का परिचय देते हुवे इस महामारी से लड़े।

तख़तपुर में लॉक डाउन होने का बढ़ रही है संभावनाएं,,

जिस तरह से नगर में कोरोना पॉजिटिव अपना पैर पसार रहा है,,रोजाना केस बढ़ते जा रहा है,,  लॉक डाउन करना ही उचित निर्णय होगा,,नगर के   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा वार्डो में कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है ,,और कोरोना पॉजिटिव भी मिल रहे है,, जिनके कारण से हर कोई दहशत में है,, फिर भी भीड़ में कमी नही आ रही है कुछ ब्यापरियो के द्वारा प्रयास किया गया पर सफल नही हुआ,,स्थिति को यदि अभी सम्हाला नही गया तो स्थिति  भनायक हो सकता है,, इसके लिए नगर के नागरिकों ,ब्यापरियो,जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों के द्वारा इस पर पहल किया जाए और शासन से  इस पर बात किया जाए तो लॉक डाउन होना संभव है,,

प्रस्तुति:- छग ब्यूरो – चीफ पी बेनेट (7389105897)

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …