छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा ने वितरण किया हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के अंतर्गत डिजिटल क्लास रूम के लिए किट
मुंगेली 07 सितम्बर 2020 // कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल क्लास रूम प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के अंतर्गत डिजिटल किट का वितरण किया। डिजिटल किट के अंतर्गत उन्होने 7 शिक्षिकाओं को लैपटॉप सेट, बैग, स्टडी टेबल, वायरलेस स्पीकर एवं इंटरनेट की सुविधा के लिए नेट स्टिक प्रदान किया। इनमें अमिता भास्कर, बींटू सैनी , प्रमोद दिवाकर, अंजू श्रीवास, अंजना बंजारे, कुशुमलता और प्रभा जांगडे़ शामिल है। कलेक्टर श्री एल्मा ने यह किट हुमाना द्वारा नवनियुक्त लैब इंस्ट्रक्टर को प्रदान किया। हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया पिछले वर्ष से राजीव गांधी शिक्षा मिशन के साथ मिलकर कार्य कर रही है। इस संस्था द्वारा आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन के लिए कदम प्रोग्रामर के साथ ही जिले में चयनित स्थानों में कंप्यूटर लैब बनाई गई है। शासकीय प्राथमिक शाला करही, लिम्हा, खेड़ा, ठकुरीकापा, बैहाकापा, संगवाकापा, कारेसरा तथा एंड्रूज वार्ड में बनाई गई है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि इन सभी 6 लैबो में कंप्यूटर सेट, कंप्यूटर टेबल, स्पीकर, प्रोजेक्टर, स्केनर, नेट स्टिक, की बोर्ड तथा माउस दी गई है। कोविड-19 के दौरान बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो इसके लिए 8 स्कूलों में लैब इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में शिक्षको द्वारा पढ़ाई तुहंर द्वार के तहत मोहल्ला क्लासरूम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। बच्चे डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम प्लेटफार्म पर अपनी आईडी से लॉगिन करके मैथ्स, ईवीएस व इंग्लिश की एनीमेटेड वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों को डिजिटल लाइब्रेरी में ट्रेनिग दिया जाता है। इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत अशिक्षित महिलाओं के लिए साक्षरता का भी कार्य चलाया का रहा है। जिसमें इन्हीं 8 स्कूल के क्षेत्र की 305 महिलाओं को शिक्षा दिया जा रहा है। पिछले 21 वर्षों से हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया भारत में कार्यरत है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर पर हुमाना ने उत्तरी भारत के राज्यों में कार्य किया है। छत्तीसगढ़ में 3 वर्षों से हुमाना कदम प्रोग्रामर पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला शिक्षा मिशन समन्वयक श्री वाचस्पति, डिजिटल क्लासरूम के परियोजना अधिकारी श्री बलविंदर सिंह उपस्थित थे।