साइबर  क्राइम के खिलाफ  में तख़तपुर पुलिस ने खोला मोर्चा,,45000 लोगों ने संकल्प पत्र भर कर ,,पुलिस को दे रहे है सहयोग,

ब्यूरो चीफ पी          बेनेट

तख़तपुर :- साइबर  क्राइम के खिलाफ  में तख़तपुर पुलिस ने खोला मोर्चा,,45000 लोगों ने संकल्प पत्र भर कर ,,पुलिस को दे रहे है सहयोग,

थाना तखतपुर में सायबर जागरूकता अभियान (साइबर मितान) के अंतर्गत 08.09.2020 को थाना प्रभारी पारस पटेल के नेतृत्व में थाना तखतपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांव मोहल्ले नगर में लोगो को जागरूक कर करीबन 45000 संकल्प पत्र भरा कर लोगों को साइबर ठगी से बचने हेतु एवं स्वयं जागरूक होकर अन्य लोगों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।हर रोज हजारों लोगों तक पहुं रहे पुलिस के साइबर रक्षक और बता रहे है कैसे बचना है क्राइम से


बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में तख़तपुर थाना प्रभारी पारस पटेल के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा साइबर अपराध को रोकने चलाया जा रहा साइबर मितान अभियान को लगातार लोगों का सहयोग मिल रहा है. पुलिस के साइबर रक्षक अब घर-घर पहुंचकर जिले के हर एक व्यक्ति को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग बढ़-चढ़कर पुलिस के इस अभियान में हिस्सा ले रहें हैं और बोल रहे हैं कि वे भी साइबर मितान हैं. इतना ही नहीं लोग अब यह भी कहने लगे हैं कि अब न तो वे ठगी के शिकार होने और न ही उनसे जुड़े हुए लोगों को साइबर क्राइम का शिकार होने देंगे. लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस ने साइबर मितान, एक कदम सजगता की ओर… अभियान चलाया है. इसके लिए पुलिस के एसपीओ, साइबर रक्षक, पुलिसकर्मी सुबह से देर रात तक घर-घर जाकर व सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों के प्रकार से लेकर इससे बचने के उपाय बता रहे हैं
साइबर मितान का दिखने लगा असर, आधा दर्जन ने शेयर किए वीडियो और बोले, हम बच गए फ्रॉड से-
साइबर मितान अभियान का अब असर भी दिखने लगा है. लोग साइबर क्राइम के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं. जिले में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें इस अभियान के चलते लोग साइबर फ्रॉड के शिकार होने से बच गए हैं. उन्होंने बाकायदा वीडियो और ऑडियो भी शेयर किया है. इनका कहना है कि पुलिस की इस मुहिम के चलते वे ठगी के शिकार होने से बच सके.

कुछ दिन पहले तखतपुर के अजय कोल को 15 लाख के लोन देने का झांसा देकर 15 हजार की मांग की गई, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया. इस तरह से जागरूकता आने से लोग साइबर क्राइम व ठगी के शिकार से बच रहे है

इस अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक करने में जुट गए. अनेक गांव का संपर्क किया और लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें बताया कि साइबर क्राइम कितना खतरनाक होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

गली-मोहल्ले, मुख्यमार्गों और गांव-गांव में लगे बैनर-पोस्टर-

पुलिस के इस अभियान का असर पूरे जिले में देखा जा रहा है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों के अलावा गली-मोहल्लों में इस समय साइबर मितान के बैनर-पोस्टर देखे जा सकते हैं. आम जनता भी इस अभियान में जुड़ रही है और पुलिस के इस अभियान की जमकर तारीफ भी कर रही.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …