बोरवेल्स का सामान चोरी करने वाले चोर 85000 हजार के समान सहित गिरफ्तार

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

बोरवेल्स का सामन चुराने वाले 02 विधि से संघर्ष रत बालक 01 खरीददार समेत 6 आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त मैं
आरोपियों से घटना मैं चोरी गए समान कुल 85000 रुपये का सामान पुलिस ने किया जप्त

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रवि शर्मा निवासी रामायण नगर कोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की एस.एस.आर. रवि बोरवेल्स के नाम से अशोक नगर संजोग वाटिका के पिछे गोदाम व आफिस है कि दिनांक 07.09.2020 को लगभग शाम 04.00 बजे गोदाम मे ताला लगाकर घर चला गया था जो दिनांक 13.09.2020 को एक भैंस चराने वाले ने फोन कर बताया कि आपके गोदाम के बाहर बोरवेल्स का सामान बाहर पडा है सूचना पाकर जाकर देखा तो 06 राड गोदाम के बाहर मे मिला गोदाम का दरवाजा का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो 07 राड , 01 हैमर , 03 बिट, राड ,पाना ,क्ले बिट , रिमर नही था जुमला किमती 96000 रूपये को कोई अज्ञात चोर बाउंड्री वाल को फांद कर चोरी कर ले गया है । दिनांक 14.09.2020 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि दर्ज किया गया , जो विवेचना के दौरान पता चला कि राहुल पासी पिता संतोष पासी 20 साल निवासी साइंस कॉलेज के सामने डबरीपारा सरकंडा उक्त चोरी की संपत्ति चोरी किया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर अपने साथी जित्तू वस्त्रकार , कन्हैया केवट एवं 2 नाबालिग साथियो के साथ चोरी करना स्वीकार किया आरोपीगणों के पास से 12 नग बोरवेल पाइप कीमती 60000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त आटो जप्त किया गया है तथा चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ व्ययसायी मोहम्मद सोहेल के पास से 05 नग बोरवेल पाइप कीमती 25000 रुपये को जप्त किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है

गिरफ्तार आरोपी -1.राहुल पासी पिता संतोष पासी 20 साल निवासी साइंस कॉलेज के सामने डबरीपारा सरकंडा
2. जीतू वस्त्रकार उर्फ जे के पिता चोवा राम 22 साल निवासी चिंगराजपारा
3. कन्हैया केवट उर्फ चुटली पिता बजरंग केवट 18 साल 25 दिन साइंस कॉलेज के सामने डबरीपारा सरकंडा
4. मोहम्मद सोहेल उर्फ मो मुस्तकीन पिता मोहममद शादिर उर्फ डब्बू 23 साल खपरगंज सिटी कोतवाली
2 विधि से संघर्ष रत बालक

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …