छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(8389105897)
ग्राम पंचायत डुमरपाली के पंचायत के आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण तहसीलदार के आदेश का उड़ा रहे धज्जियां
ग्राम पंचायत डुमरपाली के पंचायत के आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर रहे नाथू राम सिन्हा, जो कि गाव की गौठान व पंचायत के आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर रहे है, जिसे गॉंव व पंचायत दुवारा मना करने पर, गॉंव के ग्राम प्रमुख व सरपंच के ऊपर जान से मारने की धमकी जैसे झूठे शिकायत रिपोर्ट खल्लारी थाने में किये है, गॉंव व पंचायत की बात नही मानने पर तहसीलदार बागबाहरा को ज्ञापन दिया गया, जिस पर तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की आदेश किये थे, जिस आदेश में नाथू राम ने जमीन की आबादी पट्टा है कहते हुए स्टे लगा दिए, जिस पर तहसीलदार ने पटवारी को मौके की जांच प्रतिवेदन मंगाई जिस पर पटवारी ने जांच प्रतिवेदन में सीमांकन कर के तहसीलदार को प्रतिवेदन जमा किया जिसमें बताया कि नाथू राम सिन्हा जो पट्टे दिखा रहे है ओ दूसरे जगह आबादी की है, जिसका खसरा नम्बर 582 है, जबकि गौठान/ पंचायत की आरक्षित जमीन खसरा नम्बर 310 है जो घास है, तहसीलदार बागबाहरा ने 18 सितम्बर 2020 को नाथू राम सिन्हा को ज्ञापन नोटिस जारी कर अतिक्रमण भूमि खसरा नम्बर 310 अतिक्रमण जमीन पर तार घेरा था जिस पर इट की दीवाल व मकान बनाने की कार्य चल रहे है, जिस निर्माण कार्य पर यथास्थिति बनाए रखते हुए दिनाक 07/10/2020 को न्यालय में उपस्थित होकर जवाब पेश करने को काहा है, लेकिन तहसीलदार बागबाहरा के नोटिस मिलने के बाद भी इट की दीवाल बनाने व मकान बनाने का कार्य जारी रखे हुए है, ग्राम व पंचायत इस लिए कुछ नही कर पा रहे है कि नाथू राम सिन्हा दुवारा जान से मारने जैसे झूठा शिकायत कर के गाँव के लोगो व सरपंच को फ़साना चाहते है।