मवेशियों से भरा ट्रक बरामद,, ट्रक चालक फरार,,ट्रक में भरा था खचाखच मवेशी

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

मवेशियों से भरा ट्रक बरामद,, ट्रक चालक फरार,,ट्रक में भरा था खचाखच मवेशी

मुंगेली:-मुंगेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मवेशी से भरा ट्रक बरामद ,पुलिस को मुखबिर ने बताया कि ग्राम भटगांव दैहान के पास रोड में खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 4 जे.सी 5756 को चेक किया गया जिसमें 34 नग बैल एवं बछड़ा ट्रक में भरा हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पी चंदेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तेजराम पटेल के मार्गदर्शन पर दिनांक 27 /9 2020 को घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक में भरा हुआ 34 नग बैल एवं बछड़ा बरामद किया गया उक्त ट्रक चालक का आसपास पता तलाश किया गया नहीं मिला जो मौके पर ही पंचनामा जप्ती कार्यवाही कर अपराध धारा 379 भादवी 11 (घ) का पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं 4- 6 छत्तीसगढ़ कृषि पशु अधिनियम सन 2004 कायम कर एक 10 चक्का ट्रक सीजी 04 जे,सी 5756 को सउनि .जांगड़े के द्वारा जप्ती किया गया जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया एवं मवेशियो की कीमत करीब ₹90000 है ,,
उक्त कार्यवाही में सउनि. जांगड़े दयाल गावस्कर, दिलीप साहू संजय यादव ,उमेश पोरते का योगदान सराहनीय रहा ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …