*छग ब्युरो चीफ पी बेनेट (7389105897)
तखतपुर गौ सेवा समिति के द्वारा निस्वार्थ भाव से गाय की सेवा की जा रही है*
तख़तपुर:-तखतपुर वार्ड क्रमांक 01 चुलघट रोड पर एक वृद्ध गौ माता जो कि बहुत ही तकलीफ में थी और वह गौ माता रात के अंधेरे में एक गड्ढे में गिर गया था जिसे स्थानीय लोगों ने देखते ही गौ सेवा टीम हिंदू युवा मंच तखतपुर को सूचना किए सूचना करने के बाद तत्काल गौ सेवा टीम पहुंचे पहुंचने के बाद गौमाता को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकाल कर पानी पिलाकर उनका स्थिति देखा गया देखने के बाद अंदर चोट लगने के कारण गौ माता को बुखार थी डॉक्टर को बुला कर उन्हें इलाज कराया गया तत्पश्चात गौ मालिक को ढूंढ कर लाया गया गाय पालक राजू यादव को गौ सेवा टीम ने समझाइश दिया घर में गाय को रखो और इनकी सेवा करो गौ मालिक बात से सहमत होकर गाय को अपने घर ले जाने के लिए सहमत हुआ और गौमाता को सुरक्षित किया गया नगर में आए दिन गौमाता की कहीं भी एक्सीडेंट होती है तो गौ सेवा टीम पहुंचकर गौ की सेवा के लिए हर संभव आगे रहते हैं जिससे कहीं भी गाय की संकट होती है वहां लोग गौ सेवा समिति हिंदू युवा मंच को जानकारी देकर गौ को सुरक्षित करते हैं निस्वार्थ भाव से अपने ही पैसे से गौ सेवा टीम गाय की सेवा के लिए सदैव उपस्थित रहते हैं
शासन के कई योजनाएं आती है जिसमें गायों की बात होती है गौठान की बात होती है पर वास्तविकता में धरातल पर देखें तो गायों का कोई पशु चिकित्सालय के द्वारा ना तो दवाई मिलता है और ना ही गायों का सही ढंग से इलाज होता है ना ही समय पर इलाज टीम मिलता है सरकार सिर्फ होल्डिंग बोर्ड कागजी कार्यवाही तक सीमित है यदि सरकार को देखनी है तो गौ सेवा टीम को देखें जो की निस्वार्थ भाव से गौ माता की सेवा करते रहते है नगर के गौ सेवा टीम हिंदू युवा मंच तखतपुर के युवाओं ने एक अच्छी पहल लगातार कई वर्षों से कर रहे हैं गौ सेवा टीम के सदस्यों से पूछा जाता है इसके लिए तुम्हें कोई मान सम्मान दिया गया है तो उनका एक ही जवाब रहता है कि यदि जिस दिन गौमाता राष्ट्रमाता घोषित हो जाएगी उस दिन हमारा सम्मान हो जाएगा हम सम्मान के भूखे नहीं है गौमाता राष्ट्रमाता घोषित हो जाए उस दिन हमारा सम्मान हो जाएगा वर्षों से कर रहे हैं गौ सेवा