पथरिया में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने,, हाथरस में हुये बलात्कार,, व हत्या के विरोध में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)

पथरिया-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं अनुसूचित जाति के द्वारा
उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले की अनुसूचित जाति वर्ग की बेटी मनीषा वाल्मिकी की बलात्कार कर उसकी जीभ काट कर रीढ़ की हड्डी को तोड़ दी गई थी और उसकी लाश को बिना परिजन सूचना के ही 2.30 बजे रात को जला दिया गया है और उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा की गई घोर निंदनीय कार्य के विरोध में एक दिवसय धरना प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति जी नाम उत्तरप्रदेश योगी सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया, मनीषा वाल्मिकी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, उक्त कार्यक्रम ब्लाक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति आयोग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर ने कहा योगी राम राज्य की बात करते है क्या यही राम राज्य है अरे ये तो राक्षस राज है जहां बेटियां सुरक्षित नही उन्होंने श्री राम को परिभाषित करते हुए कहा श्री राम मर्यादा,सौम्यता के प्रतीक है जिस तरह आधीरात को युवती का शव जला दिया जाता है उससे साफ जाहिर होता है उ प्र की सरकार सारे सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है हम आज इस मंच के माध्यम से तुरंत कड़ी कार्यवाही की मांग करते है ।इसी कड़ी में प्रदेश सचिव जागेश्वरी वर्मा ने कहा बीजेपी एक तरफ कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बीजेपी के राज में बेटियां सुरक्षित नही है नारी सशक्तिकरण का ढोंग करती है जिस तरह मनीषा वाल्मीकि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के शव को आधी रात्रि को प्रशासन द्वारा दाह संस्कार कर दिया जाता है उनके गांव को छावनी में तब्दील कर मीडिया एवं राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी जी को वहां जाने से रोका जाना इससे प्रतीत होता है सरकार इस केस में अपराधियों को बचाने में लगी हुई है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर प्रदेश सचिव जागेश्वरी घनश्याम वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम वर्मा जिला पंचायत सभापति वसीउंला खान जिला पंचायत सदस्य अंबालीका साहु पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि संपूरन लहरें सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी नगर पंचायत के सभापति संपत जायसवाल ओमप्रकाश साहु धर्मेंद्र श्रीवास सलमान खान कमल नारायण द्विवेदी तुलसी सोनवानि एजाज अहमद अभिषेक सिंह यादव भविंदर पाल सिंह हुरा उमेश सोनी आदि सम्माननीय जन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …