प्रतिबंधित सीरप सप्लाई कर खपाने वाले मेडिकल संचालक गिरफ्तार,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

प्रतिबंधित सीरप सप्लाई कर खपाने वाले मेडिकल संचालक गिरफ्तार,,

विलासपुर:- चकरभाठा क्षेत्र के दागोरी में मेडिकल शॉप चलाने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है वह बिना डॉक्टर की पर्ची के नशेड़ियों को लंबे समय से प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई कर रहा है इसके पूर्व वर्ष 2019 में सिविल लाइन पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया था पुलिस ने आरोपी चकरभाठा पुलिस ने सोमवार को छतौना में दबिश देकर प्रतिबंधित सिर्फ बेचते हुए आरोपी रवि उर्फ सौरव थवाईत को पकड़ा गया तब उसने पूछताछ में बताया कि दगौरी में स्थित अर्जुन मेडिकल स्टोर संचालक इंद्रजीत उर्फ भीम कौशिक पिता नंद कुमार 27 वर्षों से प्रतिबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर के पर्चे के देताऔर वह उसी इलाके में खपाता है तब चकरभाठा पुलिस ने नागौरी में दबिश देकर इंद्रजीत कौशिक को गिरफ्तार किया और उसे पास बिक्री रकम 6700र और मोबाइल जप्त किया सिविल लाइन पुलिस ने मगरपारा मरी माई मंदिर के निकट दबिश देकर आरोपी कौशर अली पिता जुम्मन अली को पकड़ लिया है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …