छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एम.पी.डब्ल्यू के लिए दावा आपत्ति 19 अक्टूबर तक आमंत्रित
ई-मेल के माध्यम से भी कर सकते है दावा आपत्ति
मुंगेली 15 अक्टूबर 2020// मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये छत्तीसगढ के तहत जिला स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एम.पी.डब्ल्यू (पुरूष) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु जिला मुंगेली के लिए प्रकाशित किया गया था। इस परिप्रेक्ष्य में जिले के लिए आॅनलाईन आवेदन प्रेषित किए गए। अभ्यर्थियों में पूर्ण आवेदन धारी आवेदकों की अंतिम वरियता सूची तैयार कर 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2020 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नही होगी। अभ्यार्थी अपना दावा आपत्ति ई-मेल आई.डी mpwmungeli2020@mail.com के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ही प्रेषित करेंगे। प्रारंभिक मेरिट सूची जिले के वेबसाईट www.mungeli.gov.in एवं विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में देखा एवं पढ़ा जा सकता है एवं विस्तृत निर्देश तथा निर्धारित प्रारूप का अवलोकन कर सकते है।