छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र के ग्राम भरूवा गुड़ा में अपने सौतन को मिट्टी तेल डालकर जलाकर हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार
मुंगेली:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 9/10/2020 को रात्रि 3:00 बजे मृतिका श्रीमती कविता पति दिनेश कुर्रे उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम रेहूता की 93% जलने से जिला अस्पताल मुंगेली लाये जिसे जिन्हें तत्काल बिलासपुर रिफर करने पर बर्न एंड रिसर्च सेंटर में उपचार हेतु रखने के दौरान अस्पताल मेमो पर तारबाहर पुलिस द्वारा नायाब तहसीलदार द्वारा मृत्यु पूर्व कथन कराई गई जिस पर मृतिका ने उ उसकी सौत सुलेखा पिता सालिक पाटले उम्र 22 वर्ष साकिन भरूवा गुड़ाके द्वारा दिनेश के साथ प्रेम संबंध बनाकर उसके घर आकर रहने लगी कविता और सुलेखा और दोनों आपस में विवाद होने लगे दिनांक घटना को सुलेखा 3:00 बजे जलते हुए चिल्लाई जिस पर दिनेश द्वारा पानी डालकर आग बुझाई गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया कथन पर मैं अपने सौत लेखक सुलेखा के द्वारा मिट्टी तेल डालकर माचिस मारकर जला देना बताई है जिसके आधार पर हत्या का अपराध पाए जाने से पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर अपराध क्रमांक 626 /20 धारा 302 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया । महिला संबंधी अपराध होने से पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल एवं एसडीओपी मुंगेली तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21/10/2020 को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया/