Breaking News

स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम से तीन लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:-दिनांक 20 02 2020 को प्रार्थीया रोज़ मिंज निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी तरुण भारती पिता किशन भारती उम्र 35 वर्ष सकीन धनपुरी जिला शहडोल एमपी द्वारा बिलासपुर एसईसीएल में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर ₹300000 लेकर धोखाधड़ी किया, जिस पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 124/20 धारा 420 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया व रायपुर, अंबिकापुर में भी इसी तरह से घटना कारित कर चूका हैं. कायमी के बाद पुलिस लगातार इसके सकुनत पर जाकर पतासाजी का प्रयास कर रही थी जिसे मुखबिर सूचना पर दिनांक 23 10 2020 को रेलवे स्टेशन बिलासपुर से ट्रैन से उतारकर गिरफ्तार किया गया है, जो नागपुर भागने के लिए सवार हो चूका था. थाना तोरवा स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर si hriday shankar patel, hc sobhit, c govind sharma, c satya patle, avinash ki टीम ने घेराबंदी किया व आरोपी को गिरफ्तार किया.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …