छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
लड़की मामले में गया युवक का जान,,तीन आरोपी गिरफ्तार,,
बिलासपुर:-रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीटीआरसी हॉस्पिटल बिलासपुर से यह खबर प्राप्त हुई कि रामनारायण ध्रुव पिता स्वर्गीय सीताराम ध्रुव उम्र 25 साल साकिन बोधिबंद थाना रतनपुर से पुरानी मारपीट से मृत्यु हो गई है जिस पर मर्ग कायम की गई इस सूचना पर तत्काल मर्ग डायरी जांच उपरांत मंगवा कर कल ही थाना रतनपुर में मर्ग क्रमांक 95b श्याम अपराध क्रमांक 59/20 धारा 302- 34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुभाग अधिकारी कोटा के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी थाना रतनपुर एवं उनकी टीम के द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतक रामनारायण 20-21/19 /2020 को बोधिबन्द के ही अपने मोहल्ले एवं समाज की नाबालिक लड़की को भगाकर ग्राम बिजराकापा थाना तख़तपुर क्षेत्र में ले गया था लड़की को लेकर कोई भी सूचना एवं पुलिस को नहीं दिए जब गांव आया तो 1 दिन गुटखा खाने मोहल्ले में गया था वहां लड़की पक्ष के रिश्तेदार भाई बंधुओं ने मिलकर हमारी बहन को भगा कर ले गए थे कह कर गुस्से में हाथ में लाठी से मारपीट की जिससे रामनारायण को सिर व शरीर में अन्य जगह चोटें आई जिसके इलाज के घर वाले उसे शुखम हॉस्पिटल मंगला बिलासपुर दिनांक 12/10/ 2020 को लेकर एवं इलाज करा कर वापस आए थे इलाज के थे जहां 1/11/ 2020 को पुनः रामनारायण ध्रुव का तबियत खराब होने पर उसे बिटीआर हॉस्पिटल बिलासपुर ले गये जहा 6/11/2020 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है ,,
आरोपी संदीप नेताम , पिंटू नेताम, मुकेश नेताम घटना घटित करने के आरोप में धारा 302/34 भादवि के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है एक घटना प्रयुक्त डंडे से मारपीट की गई थी जिसे जप्त किया गया
मामलेबीके आरोपियों को पकड़ने में थाना रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ,हेमंत सिंह अशोक मिश्रा , नुवास तिग्गा , रामलाल सोनवानी का विशेष योगदान रहा ।
,एसडीओपी- रश्मित कौर चावला