अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” ने दीप पर्व पर “उजियारा” कार्यक्रम के तहत कुष्ठ बस्ती मुड़ापार में खुशियाँ बांटी”*

छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” ने दीप पर्व पर “उजियारा” कार्यक्रम के तहत कुष्ठ बस्ती मुड़ापार में खुशियाँ बांटी”*

अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की कोरबा जिला इकाई के द्वारा दीप पर्व के अवसर पर “उजियारा कायर्क्रम” के अंर्तगत दिनांक 8 नवम्बर 2020 को कुष्ठ बस्ती,मुड़ापार कोरबा में कुष्ठ प्रभावित परिवारो के बीच जाकर मिट्टी के दीपक, गोबर के दीपक, तेल-बाती, मिठाई,बिस्किट, गर्म कपड़े, कम्बल आदि वितरण किया गया। दीप पर्व के अवसर पर अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” की छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं कोरबा जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा “राष्ट्रीय वन्देमातरम” जनशक्ति संगठन, भारत युवा शक्ति संगठन कोरबा , छत्तीसगढ़ कला,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद जिला इकाई कोरबा, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (GGPITF) जिला इकाई कोरबा के सदस्यों के द्वारा “उजियारा कार्यक्रम” के तहत जरूरतमंद लोगों एवं समाज के वंचित वर्गों के बीच जाकर मिट्टी के दीपक,गोबर के दीपक ,तेल-बाती,मिठाई , बिस्किट,गर्म कपड़े, कम्बल आदि वितरित किया गया

। अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” के द्वारा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, शिक्षा,कैरियर निर्माण, आर्थिक स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक सरोकार-सामाजिक जागरूकता के लिये विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कुष्ठ बस्ती मुड़ापार कोरबा में कोविड – 19 के बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए “उजियारा कार्यक्रम” आयोजित किया गया । कार्यक्रम में “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन जिला इकाई कोरबा की जिला कार्य समिति सदस्य श्रीमती रेशमा मेमन राशिद , छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की सह संयोजक सुश्री दीपक भास्कर, तेजस्विनी संगठन कोरबा की विधिक सलाहकार श्रीमती मधु पांडेय , सलाहकार श्रीमती भगवती अग्रवाल,नीता दुवा लाडो,गीता दास, श्रीमती बिथी सरकार, मीडिया प्रकोष्ठ संयोजक स्मिता सिंह , सिमरन कौर ,अर्पिता राजपूत,राजेश्वरी चंद्रा , पूर्णिमा भट्टाचार्य, मनीषा शुक्ला,निधि अग्रवाल,पिंकी कौर , डॉली स्वामी, अलका यालेन,पूजा महंत, मीना साहू, शालू तथा कुष्ठ बस्ती मुड़ापार के निवासियों सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …