
सीएनआई चर्च तख़तपुर में याजकीय आराधना में किया गया पासवान का स्वागत,, चर्च प्रवेश द्वार से पासवान आशीष वाणी , को पुष्प की बरसात करते सहसम्मान से किया वेलकम
तख़तपुर:- सीएनआई चर्च तखतपुर में आज रविवार में याजकिय रविवार मनाया गया जिसमें कलीसिया के पासवान रेवरेंट आशीष वाणी जी को कलीसिया के सदस्यों के द्वारा सम्मान पूर्वक चर्च में प्रवेश कराया गया
और उनके सम्मान में कलीसिया के लोगों के द्वारा उन्हें विभिन्न उपहार दिए गए कलीसिया के बुजुर्गों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया आराधना के दौरान आराधना का संचालन श्रीमती मीना नथानियाल के द्वारा किया गया एवं प्रभु का संदेश श्रीमती अर्चना सुंदर राज के द्वारा दिया गया, जिसमें पासवान का कलीसिया के प्रति क्या कार्य है, कलीसिया की जिम्मेदारियां पासवान के लिए क्या है इन विषयों को कलीसिया के सम्मुख प्रकट किया गया अंत में सभी ने पास ट्रे ट कमेटी महिला सभा संडे स्कूल कलीसिया के विश्वासीयों के द्वारा सम्मान एवं उपहार रेवरेंड आशीष वाणी को प्रदान किया गया
। इस दौरान कलीसिया के वरिष्ठ सदस्य सचिव श्री एम प्रसाद श्री एस के एंड्रयूज श्री हरेंद्र प्रसाद श्री नीलेश दीन श्री ज्ञान एंड्रयूज श्री संजीव नथानियेल श्रीअंद्रियाएल जकाऊ, श्री पी. भारती बेनेट, श्री मती मीना नथानिएल, श्री मती अर्चना राज, श्रीमती मंजू जॉन, श्रीमती जे कुमार, श्रीमती रोजलीन स्कॉट, श्रीमती हर्ष लता वानी, श्रीमती नीना दीन श्रीमती ए मसीह और कलीसिया के सदस्य उपस्थित थे