छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या के प्रयास फरार अरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर:-सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में थाना सरकंडा के अलग अलग टीम बनाकर थाना के प्रकरण में गिरफ्तारी हेतु पता तलाश किया जा रहा था कि टीम के द्वारा आज दिनांक 16/11 2020 को थाना सरकण्डा के अपराध क्रमांक 794 ,/2020 धारा 147 ,148 452, 527 ,294 ,506 323 307 भादवी के प्रकरण में फरार आरोपी सूरज यादव पिता राजकुमार यादव निवासी राम नगर लिंगियाडीह तथा अपराध क्रमांक 864/ 2020 धारा 147 148, 149 ,294, 506, 341 307 भादवी के प्रकरण में फरार आरोपी शदाब कुरेशी उर्फ लाला कुरेशी पिता फरीद अहमद कुरेशी उम्र 24 साल साकिन चांटीडीह पठान मोहल्ला थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया आरोपी अलग-अलग मामलों में घटना कार्य करने के बाद से ही लगातार फरार जिसे सरकंडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है