आरोपी ने मंदिर में जल रहे दीये को मारा लात, लोगो ने मना किया तो कट्टा तानकर मचाया उत्पात,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:- शिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिरगिट्टी पुलिस को आरोपी संदीप दुबे द्वारा यदुनंदन नगर क्षेत्र में लोगों को कट्टा दिखाकर डरा धमका रहा है एवं गुंडागर्दी कर मारपीट करने में उतारू है इसकी सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल नगर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त उमेश कश्यप , निमेश बरैया के दिशा निर्देशन पर मौके पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया एवं उसके कब्जे से देशी कट्टा बरामद  किया गया

इस दौरान प्रार्थी दीपक यादव पिता छन्नू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी तिफरा को दिनांक 14 /11:/00 2020 को यादव मोहल्ला के राम मंदिर में जहां मोहल्ले वाले भजन कीर्तन कर रहे थे इसी समय करीबन 11:00 बजे उसे मंदिर के पास संदीप दुबे आया और मंदिर में जल रही दिया को लात से मारकर गिरा रहा था तब प्रार्थी और मोहल्ले वाले ऐसा करने से मना किया तो संदीप दुबे प्रार्थी तथा मोहल्ले वालों को मां बहन की गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा तथा लोगों के साथ धक्का-मुक्की भी किया लोगों के समझाने के पर संदीप दुबे हम सभी को गालियां देते हुए चला गया था मंदिर में रह रहे आदर्श यादव संतोष यादव शिव कुमार कश्यप अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे जिनको संदीप दुबे मां बहन की गालियां देते हुए आज तुम लोगों को जान से मार दूंगा कहते हाथ में कटार आकर लोगों के ऊपर तान दिया और कट्टा को दिखा कर दो कैसे मार रहा था भय के मारे लोग इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया पूरा में अभिरक्षा में ले गए आरोपी विस्तार से पूछताछ किया गया तो कुछ माह पूर्व जब तक किए गए देसी कट्टे को एक बिहारी ड्राइवर जिनका नाम पता नहीं जानना बताया उससे ₹3000 में खरीदना बताया तथा महामाया तालाब के पास जहां से आरोपी हिरासत में ले गया था उसी तालाब में दोनों ना जिंदा कारतूस को फेंक देना बता जिससे गोताखोर की मदद से तलाश तलाश किया गया परंतु बरामद नहीं हो पाया आर्मी को फोन नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर मामले में आरोपी की धारा 294,323,508, भादवी 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया प्रकरण में अन्य अरोपियों की संलिप्तता जांच होने के बाद उजागर होने की संभावना है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …