छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
55 प्रतिशत अंक के साथ 10वी परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य
29 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
मुंगेली 19 नवम्बर 2020// जिला कौशल विकास प्राधिकारण के सहायक संचालक ने बताया कि भारत सरकार एवं सुजुकी मोटर्स बेचराजी, जिला अहमदाबाद (गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क प्रशिक्षण कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया जा रहा है। कोर्स के लिए 18 से 20 वर्ष के पुरूष आवेदक जिन्होने 55 प्रतिशत अंक के साथ 10वी परीक्षा उत्तीर्ण की है वे पात्र होंगे। कोर्स की अवधी दो साल होगी। जिसमें दो महीने क्लास रूम ट्रेनिंग एवं 22 महीना नौकरी पर प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण अवधी में प्रति माह रूपये 10,600 रूपये स्टाईपेंड के साथ एन.सी.वी.टी. का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि मे रहने, खाने एवं आने जाने के लिए साईकिल प्रदाय किया जायेगा। मुंगेली जिले के इच्छुक आवेदक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 218 में अपनी जानकारी 29 नवम्बर 2020 तक दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए कक्ष क्रमांक 218 में सम्पर्क कर सकते है