छग ब्यूरो चीफ पी बनेट(7389105897)
दादा गिरी में हद,,घर मे घुसकर मार पीट करने के साथ घर के सामान व कार को तोड़फोड़ कर हुआ फरार ,, आखिरकार पुलिस के आये गिरफ्त में,,
बिलासपुर:-सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 8 /11 /2020 को प्रार्थी आशीष सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 26 साल निवासी लव सिंह गली कुरूदंड थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के रितिक सूर्यवंशी के साथ मेरे चाचा का लड़का अभिषेक सिंह के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था उसी बात को लेकर दिनांक08/ 11 /,2020 को रात्रि करीबन 1:30 बजे रितिक सुर्यवंशी , रोशन आमिर खान घर के पास आकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे तब मैं सो रहा था जो उनकी आवाज सुनकर उठा और बाहर आया तो उक्त तीनों के द्वारा घर के बाहर खड़ी हमारी कार के
एस क्रॉस के नीले रंग का क्रमांक सीजी 10 एफ आर 8365 ईट व पत्थर से तोड़ कर छतिग्रस्त कर रहे थे जो मैं तोड़फोड़ करने से मना किया तो रितिक रोशन तीनों मुझे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर के मेन गेटनको लात से मार कर खोल कर अंदर आ गए और जब मैं पीछे मुड़ा तो मुझे हाथ से पीठ को मारा और घर के अंदर के खिड़की को रितिक ,,रोशन तीनो म पत्थर मारकर कांच को तोड़ दिए और आउटडोर यूनिट को पत्थर से मारकर छतिग्रस कर दिये हल्ला सुनकरमोहल्ले कस टिल्लू देखेबसुने वहाँ से भाग गए के रिपोर्ट धारा 294,323,506,427,454,34 मेम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मा दर्शन में थाना सिविल लाइन के थाना प्रभार शानिप रात्रे ने के द्वारा फरार आरोपियों के घर पकड़ हेतु टीम गठित किया गया जो निरक्षक मनोज पटेल ,अश्वनी पटेल ,द्वारा आरोपियों के मामले के आरोपी आमिर खान पिता हामिद खान उम्र 25 साल निवासी विष्णु नगर थाना सिविल लाइन थाना रितिक सुर्यवंशी रामावतार क्षेत्र निवासी लव सिंह गली कुरुदण्ड थाना सिविल लाइन को घेराबंदी कर मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शरीफ रात्रि ,मनोज पटेल ,अश्वनी पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही