धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

छःग ब्यूरो  चीफ पी बेनेट(7389105897)

धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुंगेली 25 नवम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले के 66 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 92 उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत कृषकों से धान खरीदी की पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखने एवं धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उल्लेखनीय है कि समितियों के माध्यम से धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील लोरमी के दाऊकापा समिति के उपार्जन केंद्र दाऊकापा के लिए नोडल अधिकारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी लोरमी श्री एन आर नवरंग को नियुक्त किया गया है। इसी तरह उपार्जन केंद्र खाम्ही के लिए श्रमपद्ाधिकारी श्रीमति श्रद्धा केशरवानी, खपरीकला उपार्जन केंद्र के लिए सहायक विकास खण्ड शिक्षाधिकारी लोरमी श्री राजेन्द्र निर्मलकर, लगरा उपार्जन केंद्र के लिए नायब तहसीलदार लोरमी श्री महेश्वर उईके, उपार्जन केंद्र अखरार के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या.उप. संभाग लोरमी श्री बी.एस.गुप्ता, उपार्जन केंद्र डिंडौरी के लिए नायब तहसीलदार लोरमी श्री लीलाधर ध्रुव, गुरूवाईनडबरी के लिए सहायक पंजीयक मुंगेली उत्तर कुमार कौशिक, बोड़तरा के लिए अनु.अधि.जल संसाधन उपसंभाग लोरमी श्री ए.एस कुरैशी, चंदली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत लोरमी सुश्री प्रिति पवार, झाफल के लिए सहकारिता निरीक्षक श्री मिथलेश साहू, फूलझर के लिए सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी श्री सूर्यकांत जायसवाल, डोंगरिया के लिए सहायक विस्तार अधिकारी लोरमी श्री कैलाश कश्यप, खुडिया के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी श्री डी. एस राजपूत, नवाडीह के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजेन्द्र कश्यप, वेंकट नवागांव के लिए सहकारिता निरीक्षक श्री दुर्गा सोनी, विचारपुर के लिए अनु. अधि. लो. नि. उप. लोरमी श्री सी.एस. करवार, मनोहरपुर के लिए प्रबंधक सी.जी.एस.डब्लू सी. श्री सुधाकर सिंह, तेलीमोहतरा के लिए तहसीलदार लोरमी श्रीमति रिचा सिंह, सुरेठा के लिए सहकारिता निरीक्षक सुश्री मोनिका साहू, पैजनिया के लिए खाद्य निरीक्षक लोरमी श्री हरिशरण सिंह क्षत्रिय, लोरमी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी लोरमी श्रीमति सवीना अनंत, समिति एवं उपार्जन केंद्र रैतराकला के लिए उप अभि. पीडब्लू उप. सं. लोरमी श्री गौकरण सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह विकासखण्ड मुंगेली के धान उपार्जन केंद्र तेलियापुरान के लिए जिला पंजीयक मुंगेली श्री विभूति क्षेत्रज्ञ, मसनी के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड मुुंगेली श्री के.के.सोनी, सिंघनपुरी के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत, भालूखोंदरा के लिए सहायक अभियंता के्रडा श्री सिद्धार्थ कमाविसदार, मुंगेली के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पी.एस सोम, फंदवानी के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित प्रकाश कश्यप , झगरहटा के लिए डिप्टी कलेक्टर मुंगेली कु. निकीता मरकाम, टेढ़ाधौरा के लिए कार्य.अभि.लो.स्वास्थ्य यां. मुंगेली श्री संजीव बृजपुरिया, पौनी के लिए कार्य.अभि.लोक निर्माण श्री ए.के.चैरसिया, दुल्लापुर के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कुमारी शिल्पा सांय, नवागांव के लिए उपअभियंता पीडब्लूडी श्री आनंद समुद्रे, निरजाम के लिए उपअभियंता पीडब्लूडी श्री संतोष कुमार राजपूत, चकरभठा के लिए तहसीलदार मुंगेली श्रीमति पूनम तिवारी, छटन के लिए नायब तहसीलदार श्री राहूल कौशिक, सेमरकोना के लिए अनु.अ.लोक निर्मा.वि. श्री एस.के.भगत, बुंदेली के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रा.यां.सेवा. श्री पी.के.शर्मा, टेमरी के लिए सहायक वि.ख.शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल दुबे, तरवरपुर के लिए नायब तहसीलदार श्री उमाकांत जायसवाल, मदनपुर के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के.केड़िया लालाकापा के लिए उप संचालक समाज कल्याण सुश्री शारदा जायसवाल, कोदवा के लिए डिस्ट्रिक को-आर्डिनेटर प्रा. आ. यो. श्री सुनील जायसवाल, धरमपुरा के लिए प्रभारी प्रक्रिया केंद्र बीज निगम श्रीमति प्रिति अवस्थी, गीधा के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी मुंगेली श्री एम.एल महादेवा. पंडरभठा के लिए तहसीलदार मुंगेली अमित सिन्हा, सिंगारपुर के लिए नजूर तहसीलदार मुंगेली श्री मायानंद चंद्रा, केसलीकला के लिए उपअभियंता पीडब्लूडी उपसंभाग मुंगेली श्री डीसी बैसवाडे, कंतेली के लिए सहायक संचालक कृषि सुश्री ललीता मरावी, देवरी के लिए सहायक संचालक कृषि श्रीमति वीणा ठाकुर, नवागांव घु. के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी श्री वीके भेलवा, बरेला के लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये श्री ए.के. मरकाम, ठकुरीकापा के लिए सहायक संचालक कृषि श्रीमति योग्यता सिंह, पदमपुर के लिए खाद्य अधिकारी श्री विमल कुमार दुबे, खम्हरिया के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री ए. के. सिंह, फरहदा के लिए जिला प्रबंधक नाॅन श्री मुकेश दुबे, बिरगांव के लिए सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री एन. के. कश्यप, भठलीकला के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ प्रशांत ठाकुर, धनगांव के लिए सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप दीवाकर जरहागांव के लिए नायब तहसीलदार श्री देशकुमार कुर्रे, दशरंगपुर के लिए जिला कोषालय अधिकारी डाॅ. रूपेश पाठक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह विकासखण्ड पथरिया के धान उपार्जन केंद्र पथरिया के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी पथरिया श्री रमेश पांडेय, जुनवानी के लिए उपअभियंता पीडब्लूडी श्री गौतम कुमार साहू, सिलतरा के लिए उपअभियंता जलसंसाधन श्री कुमार डाहिरे, जेवरा के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद श्री नारायण बंजारा, अमलीकापा के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एसपी चैबे, अमोरा के लिए नयाब तहसीलदार अमोरा श्री रमेश कमार पूछेली के लिए प्र. कार्य. अधि. छ.ग. राज्य अंत व्यवसायिक श्री देवेन्द्र जांगडे़, कुकुसदा के लिए खाद्य निरीक्षक पथरिया श्री संदीप पाण्डेय, लौदा के लिए एसडीओ गृह निर्माण श्री आर एस. राठौर, गोइन्द्री के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज, केंवटाडीह के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यूएल जायसवाल, सिलदहा के लिए उपसंचालक कृषि श्री दिनेश कुमार ब्योहार, गंगद्वारी के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर बी. साहू, पथरगढ़ी के लिए तहसीलदार पथरिया श्री हरिओम द्विवेदी, सरगांव के लिए अनु. अधि. ग्रा.या. श्री पी.के. सूर्यवंशी, साॅवा के लिए अनु.वि.अधि.जल संसाधन श्री बी.एन.सी., धुमा के लिए सहायक नोडल अधिकारी सी.सी.बी. श्री अभिषेक शर्मा, सांवतपुर के लिए पंचायत निरीक्षक श्री राम कुमार पात्रे, चंद्रखुरी के लिए सहायक खाद्य अधिकारी पथरिया श्री प्रफुल्ल पाण्डेय, किरना के लिए सीएमओ सरगांव श्री विकास पाटले, बदरा के लिए सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री दुर्गेश साहू, सकेत के लिए सहायक खाद्य अधिकारी श्री व्ही. एन. शुक्ला, रामबोड़ के लिए उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री जे.आर मधुकर, ककेड़ी के लिए सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रामजी पाल, पीपरलोड के लिए सहायक खनि. अधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा, खुटेरा के लिए नायब तहसीलदार सरगांव श्री दिलीप खाण्डेय, हिंछापुरी के लिए सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यतेन्द्र भास्कर, धरदेई के लिए सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रविपाल राठौर, पड़ियाईन के लिए नायब तहसीलदार श्री वेदकुमार सोनकर, भटगांव के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री एमएल कुशरे तथा धान उपार्जन केंद्र हथनीकला के लिए खाद्य निरीक्षक श्री एसके टण्डन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …