छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिला चिकित्सालय मुंगेली में शारीरिक योग्यता प्रमाण पत्र हेतु 3 दिसम्बर को मेडिकल बोर्ड बैठेगा
फार्म पंजीयन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक
मुंगेली 27 नवम्बर 2020// सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक श्री आर के. भुआर्य ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुंगेली में शारीरिक योग्यता प्रमाण पत्र हेतु 3 दिसम्बर दिन गुरूवार को जिला मेडिकल बोर्ड का बैठेगा। इस संबंध में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक फार्म पंजीयन का कार्य होगा।