छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तखतपुर:- नगर पालिका तख़तपुर के द्वारा फर्जी कारनामो का एक और मामला सामने आया है जिसमे उन्होंने फर्जी प्रस्ताव के आधार ठेकेदार को नंबर प्लेट लगाने का आदेश जारी कर आम जनता की जेब ढीली किये जाने के मामला संज्ञान में आया है। जिसे नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने सत्ता पक्ष के इशारों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को गुमराह करने का आरोप लगाया है। तथा फर्जी प्रस्ताव के आधार पर जारी कार्यादेश को शर्मनाक बताया है। ताजातरीन मामला नगर के विभिन्न वार्डो के मकानों में नंबर प्लेट लगाए जाने से विषय प्रकाश में आया है जिसमे cmo के द्वारा सामान्य सभा की प्रस्ताव पारित किए बिना कार्यादेश जारी किया गया है तथापि जारी कार्यादेश में एल्युमिनिय के स्थान बीड का नंबर प्लेट लगाना तथा नगर वासियो से लागत से अधिक राशि वसूली किये जाने पर आपत्ति दर्ज कराया गया है। एवं वार्ड पार्षदो को सूचना जारी न कर गुपचुप तरीके से कायदे जारी कर ठेकेदार को लाभ पहुचाने का एकमात्र उद्देश्य निरूपित किया है।
भाजपा पार्षदो के द्वारा जारी ज्ञापन में बिना टेंडर एवं हर फर्जी प्रस्ताव के आधार पर जारी कार्यादेश एवं गुणवत्ता हीन नंबर प्लेट लगाने के कार्य को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर विधि सम्मत प्रस्ताव पारित कर कारवाही संपन्न कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने वाले कृत्य पर लगाम लगाने की मांग किया गया है ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, पार्षद नैन लाल साहू, पार्षद कोमल ठाकुर, पुष्पा नरेंद्र रात्रे,प्रतिभा काशी देवांगन, शिव देवांगन, अमरिका कृष्ण कुमार साहू उपस्थित रहे