छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तख़तपुर;-कड़ाके की ठंड मे समाज मे जरूरत मंद लोगों का ध्यान मे रखते हुए *नवा बिहान फाउंडेशन*तथा *विश्वधारम सेवा समिति* के सयुक्त प्रयास से उराव आदिवासी अति जरूरतमंद भाई बहनो को वस्त्रदान किया गया
संयोजक प्रशांत साहू ने बताया कि निरंतर समिति के द्वारा समाज सेवा के दिशा में कार्य करते आ रहे है,, समाज के बीच मे हम भी रहते है जिनके कारण हम भली भांति परिचित है कि ,,लोगो के मध्य अनेक विपदा आती है,, जिसका निवारण करने हमारे समिति के द्वारा एक छोटा सा किये गए प्रयास से गरीब तबके के लोगों व जरूरत मंद लोगो के सहयोग हो पाता है,, इन्ही उद्देश्यों के साथ ठंड के इस मौसम को ध्यान में रखकर गर्म वस्त्र का वितरण किया गया,,इस दौरान स्वेटर, साल, साड़ी, बच्चों के कपड़े आदि शामिल था इस सेवा के कार्य मे नवा बिहान फाउंडेशन के सयोजक प्रशांत साहू, चंद्रकांत साहू , देवी प्रसाद साहू, संजय साहू रूपेश शुक्ला तथा जितेंद्र साहू शामिल रहे ll