छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
–असामाजिक तत्व एवं अवैध कृत्य करने वालों पर तोरवा पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर:- वरिष्ठअधिकारियों का निर्देश बिलासपुर पुलिस को मिल रहा था कि बिलासपुर शहर में असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले एवं अवैध कृत्य करने वालो पर लगातार कार्रवाई होनी चाहिए .आदेश के परिपालन में तोरवा पुलिस ने पिछले दिनों भी निरंतर कारवाही किया है.
इसी कड़ी में आज दिनांक 2.12.20 को अपराध क्रमांक 382/ 2020 धारा 294 ,323, 506, 324 ,34 आईपीसी 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना तोरवा में घटनास्थल बंगाली चौक के पास आरोपी
1. छोटू दास पिता परदेसी दास उम्र 19 साल पुराना हाईकोर्ट के पीछे टिकरापारा
2.राजा यादव पिता सनत यादव उम्र 19 साल एफसीआई गोदाम के पीछे अटल आवास लिंगईडीह .
3. महेंद्र त्रिवेदी पिता शिव भूषण त्रिवेदी उम्र 21 साल पता अटल आवास लिंगयदिह के द्वारा पर चाकू से वार करके आवेदक को आहत कर दिया था. #आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है एवं उन्हें गिरफ्तारी बाद माननीय न्यायालय पेश किया गया है.
#ऐसे असामाजिक तत्व एवं अवैध कृत्य करने वालों पर तोरवा पुलिस की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी पिछले दिनों भी तोरवा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए 15 आरोपी (different cases) को ऐसे असामाजिक तत्वों को माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है.
#उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के हमराह प्र. आर. विष्णु साहू व समस्त तोरवा स्टाफ ने सहयोग किया हैं.
ISB24NEWS Online News Portal

