150 सीसी टीवी पोटेज खंगाल कर चोरी गए मराजो वाहन सहित चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

150 सीसी टीवी पोटेज खंगाल कर चोरी गए मराजो वाहन व चोर को पुलिस ने किया  गिरफ्तार

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अंसारी पिता मोहम्मद जलील अंसारी साकिन ग्राम पोस्ट बक्का वार्ड नंबर 4 राजहरा मेराल जिला गढ़वा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19 /11:/2020 को ड्राइवर के साथ सुबह करीबन 7:00 बजे राजहरा गढ़वा झारखंड के तेलंगना गए थे दिनांक 20 /11:/2020 को ड्राइवरवा मेरा कर्मचारी सुदामा के साथ वापस झारखंड घर जाने के लिए निकल कर शाम करीब 8:00 बजे बिलासपुर मंदिर चौक के पहले पहुंचे थे तभी पीछे से कुछ टकराने की आवाज आई तो मेरे ड्राइवर को लगा कि कोई एक्सीडेंट हो गया ट्रक ड्राइवर एनुअल अंसारी ने गाड़ी को डर के मारे जोर से भगाने लगा नेहरू चौक से मंगला की ओर जा रहा था तभी ड्राइवर को लगा कि पीछे से मोटरसाइकिल में कुछ लोग गाड़ी का पीछा कर रहे हैं तो डर के मारे संजय तरण पुष्कर के पास गाड़ी को किनारे खड़ी करके वहां से मंगला चौक की ओर भागे और जल्दबाजी में गाड़ी की चाबी गाड़ी में छोड़ दिया था आधा घंटा के बाद गाड़ी वहां पर नहीं थी मेरे को सूचना दिए फिर से बिलासपुर आकर गाड़ी मराजो क्रमांक जे एच 03 जेड 2106 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना ।में लिया गया
प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव को अवगत कराया गया तब मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे को उक्त वाहन की बरामद हेतु टीम तैयार कर पता तलाश करने का निर्देश पर थाना सिविल लाइन पर एक टीम अवधेश सिंह जय साहू विकास यादव संजय जांगड़े मनोज बघेल के द्वारा आरोपी की तलाश हेतु शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं घटनास्थल से करीब सीसीटीवी वीडियो फुटेज को खंगाला गया टोल प्लाजा किया गया जो वाहन मराजो शहर से बाहर नहीं जाना पता चला तब शहर से लगे सभी तंग गली एवं मोहल्ले को दिन-रात पता तलाश किया जा रहा था तभी वहां लापता जिसे आरोपी गण के द्वारा ₹200000 अदा करने की बिना समय गवाएं सिविल लाइन पुलिस द्वारा वाहन को खरीदने के लिए पुलिस को ग्राहक बनाकर भेजा गया जो अजरुदीन उर्फ अज्जू मोहम्मद साबिर उर्फ रानू अनुराग सिंह चोरी के वाहन सहित पकड़ा गया पूछताछ पर बताया कि पुलिस ज्यादा होने से वाहन क्षेत्र बाहर नहीं निकाल पाए आरोपियों ने से वाहन खरीदने के लिए पुलिस को ग्राहक बनाकर भेजा गया जो सुदामा को मोबाइल फोन को जप्त किया गया महाराजा को बेचने के लिए सहयोग करने वाला आरोपी अनुराग सीह को पकड़ा गया जिनके ऊपर आरोप सबूत पाए जाने से तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया चोरी के वाहन क्रमांक जेएच 03 जेड 2106 को बरामद करने में थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे अवधेश सिंह ,विकास यादव ,, संजीव जांगड़े,, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …