छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी
धान की अवैध व्यापार, परिवाहन और धान उपार्जन केंद्रो में कोचिंयो पर निगाह रखने के लिए टीम गठित
मुंगेली 04 दिसम्बर 2020// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि विपणन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर 1 दिसम्बर से जिले के 66 समितियों के 93 उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। इन उपार्जन केंद्रो में धान के व्यापारियों, कोचिंयों द्वारा समितियों के कर्मचारियों से साठगांठ कर अवैध रूप से धान खापाने का प्रयास हो सकता है। इसकी रोकथाम समुचित निगरानी एवं निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हेतु राजस्व, पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों का दल गठित किया गया है। उन्होने जिले के विकासखण्ड मुंगेली के उपार्जन केंद्र कोदवा, गीधा, धरमपुरा, चकरभाठा, टेढाधौरा, दुल्लापुर, पौनी, के लिए मुुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री तेजराम पटेल, जिला खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्री व्ही एन शुक्ला, धान उपार्जन केंद्र निरजाम, झगरहट्टा, फदवानी, भटगांव, हथनीकला, मुंगेली, लालाकापा के लिए मुंगेली तहसील के तहसीलदार श्री अमित सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुमारी मोनिका सिंह परिहार, जिला खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे, नागरिक आपूर्ति निगम (नाॅन) के प्रबंधक श्री मुकेश दुबे, धान उपार्जन केंद्र जरहागांव, दशरंगपुर, तेलीयापुरान, मसनी, खम्हरिया, पदमपुर, फरहदा, बीरगांव, ठकुरीकापा, बरेला, भठलीकला और धनगांव के लिए जरहागांव क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री देश कुमार कुर्रे, उप पुलिस निरीक्षक श्री राजकुमार साहू, सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमति सरला अग्रवाल, धान उपार्जन केंद्र छटन, सेमरकोना, तरवरपुर, मदनपुर, सिंगापुर, केशलीकला, नवागांव, पडरभठ्ठा, टेमरी और बूंदेली के लिए सेतगंगा क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री उमाकांत जायसवाल, फस्टरपुर थाना प्रभारी श्री संजीव कुमार ठाकुर और खाद्य निरीक्षक श्री सुशील कुमार टंडन को धान के अवैध व्यापार के रोकथाम, समुचित निगरानी एवं निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए नियुक्त किया है।
इसी तरह विकास खण्ड पथरिया के धान उपार्जन केंद्र अमलीकापा, अमोरा, जेवरा, पुछेली, कुकुसदा, पथरिया, सिलतरा और जुनवानी के लिए पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति अनुराधा अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक श्री अदुल कादिर खान, सहायक खाद्य अधिकारी श्री प्रफूल्ल पाण्डेय, धान उपार्जन केंद्र केवटाडीह, गोइंद्री, लौदा, गंगद्वारी, पथरगढ़ी, सिलदहा के लिए पथरिया तहसील के तहसीलदार श्री हरिओम द्विवेदी, पुलिस उप निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार डंडसेना, सहायक खाद्य अधिकारी श्री प्रफूल्ल पाण्डेय, धान उपार्जन केंद्र धरदेई, पडियाईन, किरना, चंद्रखुरी, घुटेरा, पीपरलोड़, हिंछापुर और ककेडी के लिए सरगांव क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री दिलीप खांडे, सरगांव के थाना प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह चंद्रा, खाद्य निरीक्षक श्री संदीप पाण्डेय, धान उपार्जन केंद्र बदरा, रामबोड, सकेत, धूमा, सरगांव, सावतपुर और सावा के लिए सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री उत्तर कुमार कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति साधना सिंह और खाद्य निरीक्षक श्री संदीप पाण्डेय को धान के अवैध व्यापार के रोकथाम, समुचित निगरानी एवं निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए नियुक्त किया है। इसी तरह विकास खण्ड लोरमी के धान उपार्जन केंद्र लोरमी, नवाडीह, बेकटनवागांव, विचारपुर, पैजनिया, सुरेठा के लिए लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नवीन भगत, उप पुलिस अधीक्षक कुमारी नवनीत कौर छाबडा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री व्ही एन शुक्ला, धान उपार्जन केंद्र गुरूवाईन डबरी, तेलीमोहतरा, मनोहरपुर, उजियारपुर, कंतेली, देवरी, नवागांव घु., भालू खोदरा और सिंघनपुरी के लिए लोरमी क्षेत्र के प्रभारी तहसीलदार श्रीमति ऋचा सिंह, लालपुर के थाना प्रभारी श्री सत्यम कुमार चैहान, खाद्य निरीक्षक श्री हरि शरण सिंह क्षत्रिय, धान उपार्जन केंद्र अखरार, डिंडौरी, चंदली, झाफल, डोगरिया, खुडिया के लिए खुडिया क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री लीलाधर धु्रव, खुडिया चैकी प्रभारी श्री चिंतामणी मालाकार, खाद्य निरीक्षण श्री श्री हरि शरण सिंह क्षत्रिय और धान उपार्जन केंद्र खपरीकला, लगरा, रेतराकला, दाऊकापा, फूलझर, बोडतरा और खाम्ही के लिए चिल्फी क्षेत्र के नायब तहसीलदार श्री महेश्वर उईके, थाना प्रभारी लोरमी श्री केसर पराग बंजारा और खाद्य निरीक्षक श्री हरि शरण सिंह क्षत्रिय को धान के अवैध व्यापार के रोकथाम, समुचित निगरानी एवं निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए नियुक्त किया है।