छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(73891058917)
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
संविदा में जिला सलाहकार, सहायक ग्रेड-3 एवं संकुल समन्वयक पदो पर होगी भर्ती
चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी
मुंगेली 05 दिसम्बर 2020// जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सचिव श्रीमति नुपूर राशि पन्ना ने आज यहां बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत संविदा में जिला सलाहकार, सहायक ग्रेड-3 एवं संकुल समन्वयक पदो पर भर्ती की जाएगी। भर्ती हेतु कौशल परीक्षा एवं समुह चर्चा तथा साक्षात्कार पश्चात् अंतिम मैरिट सूची, चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in और कार्यालयीन सूचना पटल पर किया जा सकता है।