छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा ने स्वीकृत की आरबीसी 6-4 के तहत मृत 10 व्यक्तियों के वारिसों के लिए 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
मुंगेली 05 दिसम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा ने आरबीसी 6-4 के तहत विभिन्न कारणों से मृत 10 व्यक्तियों के वारिसों के लिए प्रति व्यक्ति चार लाख रूपये की मान से 40 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने तहसील लोरमी के ग्राम जोतपुर के कुमारी रानी बांधे की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री हरिप्रसाद बांधे, ग्राम भाटा के श्री दुर्गेश कुमार के आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमति चंपा बाई, ग्राम पथरीपारा के श्री गोविंदा केवट के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री राजकुमार केवट, ग्राम धनियां डोली के कुमारी मधु परस्ते की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री रोहित परस्ते, ग्राम खपरीखुद के श्री प्यारे लाल यादव के तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमति त्रिवेणी बाई, ग्राम दानवखार के श्री ऋषी कुमार के तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमति भूखिया बाई, ग्राम घोसर्रा के श्री कृष्णा साहू के सर्प दंश पर मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमति भुनेश्वरी बाई, ग्राम घोसर्रा के ही श्री राजेश्वर साहू के सर्प दंश पर मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमति भूनेश्वरी बाई,ग्राम बरियारपुर के श्री अजय बंजारा के सर्प दंश पर मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री आंबिका प्रसाद बंजारा तथा ग्राम घठोली के श्री भानू प्रसाद के आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमति देव कुमारी के लिए क्रमशः 4-4 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है।
ISB24NEWS Online News Portal

