Breaking News

मुंगेली जिले से असम राज्य को ईव्हीएम मशीन स्थान्तारित करने हेतु आधिकारी-कर्मचारी रहेंगे

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

मुंगेली जिले से असम राज्य को ईव्हीएम मशीन स्थान्तारित करने हेतु आधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनातमुंगेली 05 दिसम्बर 20209// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस एल्मा ने आज यहां बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में भंडारित 591 ईव्हीएम मशीन असम राज्य को स्थान्तारित की जाएगी। इनमें असम राज्य के बारपेटा जिले के लिए 473 वीवीपैट और सोनितपुर जिले के लिए 118 वीवीपैट मशीन स्थान्तारित की जाएगी। इस संबंध में आधिकारी और कर्मचारियों को कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। इनमें एनआईसी के डीआईओ श्री मनोज सिंह प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी तरह जिला कार्यालय के डाटा एंट्री आपरेटर श्री देवेन्द्र खाण्डेकर, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री जेरोम बडा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी क्रमशः श्री नंदकुमार धु्रव, श्री शत्रुहन ध्रुव और शत्रुहन राजपूत सहायक के रूप में कार्य कर

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …