छःग ब्यूरो चीफ पी नेनेट(7389105897)
*अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित हुए तखतपुर हिन्दू समाज*
तख़तपुर:-अयोध्या राम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण कार्य को लेकर आज तखतपुर सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक रखी गई थी जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती भगवा ध्वज का पूजा अर्चना कर संघ गीत के साथ बैठक प्रारंभ की गई समस्त हिंदू संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को बैठक बुलाया गया था जिसमें अयोध्या राम जन्मभूमि में होने वाले मंदिर निर्माण के धन संग्रह को लेकर बैठक रखी गई जिसमें ग्राम ग्राम विकासखंड जैसे जगह पर राम भक्तों के द्वारा धन संग्रह कर कर आराध्य प्रभु राम जन्मभूमि पर अपना योगदान देकर भव्य मंदिर निर्माण के लिए संकल्प लेते हुए सभी ने भारत ही नहीं विश्व में हिंदुओं के आराध्य भगवान प्रभु राम के मंदिर के लिए टीम बनाई गई जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता जी ने किस प्रकार से राम सेवा करने का जानकारी दिए कार्यक्रम में तखतपुर संयोजक के रुप में श्री प्रदीप तिवारी सहसंयोजक रूप में मनीष सोनी , सुरेंद्र पाण्डेय प्रदीप कौशिक, जी को नियुक्त किया साथ ही प्रचार प्रसार प्रमुख संयोजक कोमल सिंह ठाकुर सहसंयोजक अजय यादव जी, कार्यालय प्रमुख आयुष ठाकुर शुभम छत्रिय को दिया साथ ही सभी खंड के लोगों को दायित्व मिला जिसमें राम काज करने के लिए सभी ने बड़े जो और उल्लास के साथ भगवान रामचंद्र जी के जयघोष के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मंडल सूची के रूप में खंड तखतपुर मंडल ग्राम जैसे संकरी, परसदा, गुटकू ,गनियारी, काठकोनी ,सकर्रा, जड़ौदा ,भरनी ,वीजा ,मोड़े ,बेलपान ,सिंघम पूरी ,जूनापारा, कोडपुरी, तखतपुर सभी जगह प्रभारी बनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे संघ प्रमुख डॉक्टर श्यामू जयसवाल सुरेंद्र पांडे चंद्रशेखर पांडये, कोमल सिंह ठाकुर ,जनक शर्मा ,अनिरुद्ध द्विवेदी ,मनीष, सुनील ,संजय निर्मलकर, प्रमोद धुरी, विशाल विश्वकर्मा ,रविंद्र गोस्वामी ,रवि ,सुनील सिमरोल ,मनीष रजक, राम रजक, संजय मिश्रा, दिनेश पांडे ,समीर गुप्ता ,विश्वनाथ देवांगन ,राघवेन्द्र पांडये ,किशन पांडे , सनी पटेल ,योगेश ,ताराचंद सिमरोल ,सुनील जयसवाल ,मानस विशवकर्मा पटेल ,कमलेश पाण्डेय ,भूषण लाल ,दिनेश प्रजापति ,भुनेश्वर कौशिक ,जितेंद्र रजक , कौशिक कुमार पटेल ,बड़ी संख्या में राम भक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे