छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुंगेली;-थाना फास्टरपुर में जुआ सट्टा के गेमलर दबोचे गए मुंगेली पुलिस कप्तान अरविंद कुजुर के दिशा निर्देशन में थाना फास्टरपुर सहित जिला के समस्त थानों में इस समय जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री की कार्यवाहियो में काफी कसावट लाई गई है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी फास्टरपुर के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश मिलने पर मारा डबरी क्षेत्र में जुआ रेड की कार्रवाई वास्ते टीम निकाली गई थी जिसकी सूचना जुआरियों एवं सटोरियों को मिलने पर वे अपने जुआ सट्टा के अड्डा को बदल कर भाग गए थे परंतु जिला के मुख्य सटोरिया योगेंद्र शर्मा एवं जुआ के मेन गेमलर राहुल कुर्रे अपने कुछ साथियों के साथ पंडित चौक स्थित यादव ढाबा में ताश की 52 पत्तियों में रुपयों पैसों की दाव लगाकर जुआ खेलते पाए गए जिन्हें रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया जिले के दोनों मुख्य आरोपी घटनास्थल पर ही पकड़े गए अन्य उनके साथी गण रेड कार्रवाई को भाप कर रुपयों पैसों को लेकर भागने में सफल हो गए परंतु मुख्य आरोपी योगेंद्र शर्मा एवं राहुल कुर्रे को घटनास्थल पर ही पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली दोनों आरोपियों के कब्जे से 4800 ₹ एवं अन्य सामग्री बरामद करने में सफलता मिली दोनों आरोपियों को थाना लाकर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ अनगिनत शिकायतें मिलने पर जेल दाखिला कराने वास्ते 151 की कार्यवाही कर न्यायालय शरण की ओर रुखसत किया गया । समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के साथ साथ सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर , बी.आर साहू सहित अन्य हमराह स्टाफ आरक्षक गुमान भगत एवं अन्य हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही ।