यातायात मुख्यालय में यातायात व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठ

‌छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(73891058917)

*यातायात मुख्यालय में यातायात व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठ

*बिलासपुर:-दिनांक 23:12 2020 को यातायात मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सत्येंद्र पांडे द्वारा यातायात के पांचो थाना प्रभारियों सहित उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक स्तर के समस्त अधिकारियों की यातायात व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक ली गई।


*बैठक में दोनों ही राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन व्यवस्था हेतु निम्न अनुसार दिशा निर्देश दिए गए।*

*जिसमें समस्त अधिकारीगण रात्रि 10:00 बजे तक अपने निर्धारित बीट में उपस्थित रहे, रात्रि के समय नगर निगम क्षेत्र से चलने वाली बसें जिसमें प्रेशर हार्न लगा हो उस पर माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के पालन में कार्यवाही की जाए युवाओं द्वारा दुपहिया में तीन सवारी तथा मोटरसाइकिल एवं आदि में मॉडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल करके चलने वाले वाहन चालको एवं नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों निर्धारित ऑटो स्टैंड के अतिरिक्त अनावश्यक रूप से ऑटो खड़ी करने वालों पर एवं वर्तमान में महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन को देखते हुए वैकल्पिक बस स्टॉपेज नर्मदा नगर, महामाया चौक धानमंडी तोरवा के अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों में अनाधिकृत प्रवेश करने वाले ऐसे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।*

*थाना प्रभारी एवं बीट क्षेत्र प्रभारी प्वाइंट पर लगे कर्मचारियों को स्वयं चेक करें, उन्हें संबंधी आवश्यक हिदायत दें तथा उन्हें पॉइंट के ऐसे स्थान पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें ताकि उनकी उपस्थिति व दृश्यता के साथ-साथ यातायात सुगमता से संचालन हो सके हाल ही में गठित मोटरसाइकिल पेट्रोल का भी उपयोग कार्यों में समीक्षा के निर्देश जारी किए गए।*

*आज की बैठक में निरीक्षक एस0 एक्का, अरविंद किशोर खलखो, प्रमोद किस्पोट्टा,आर0 एन0 सक्सेना उप निरीक्षक संतोष सिंह, उमा शंकर पांडे , सहायक उपनिरीक्षक मनोज पांडे, मनीराम भगत, प्रकाश बाबू कुर्रे, सतीश पांडे, राम प्रताप यादव, जॉनसन खलखो उपस्थित रहे।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …