छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
घटिया नाली निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
तख़तपुर ;-नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड 01 में चल रहे लाखों की लागत के जोनल कार्य की नाली निर्माण कार्य में गैर तकनीकी एवं घटिया स्तर का निर्माण कार्य कि या जा रहा है। कोमल सिंह ठाकुर पार्षद ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विरोध करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड 1 चुलघट रोड में लाखों की लागत से बनाई जा रही नाली निर्माण में ठेके दार द्वारा बड़े स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है। वार्डवासियों ने उक्त निर्माण को गैरतकनीकी एवं घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। वार्डवासियों व पार्षद का आरोप है नाली का स्टीमेट के अनुसार गहराई नहीं की जा रही है। जिसके चलते हर वर्ष की भांति आगामी समय में भी बरसात के मौसम में घरों में पानी भरेगा। शिकायतकर्ता वार्डवासी व पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने नाली निर्माण के लिए मुझे कोई जानकारी नहीं दिया नाली निर्माण बहुत ही घटिया हो रहा है यह बरसात का एक भी पानी नहीं रुक पाएगा रखने मात्र से ही इट टूट रहा है श्रीमैंट कम मिलाया जा रहा है और ना ही गड्ढा किया गया है जैसे पार है वैसे नाली का निर्माण कर रहे हैं गजिया नाली निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगाने के लिए नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया समस्त वार्ड क्रमांक 1 नगर वासी कि वह मैडम से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए जल्द ही नाली उपलब्ध कराएं नदी का पानी लोगों के बेडरूम तक घुसता है जिससे बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है