छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुख्यमंत्री श्री बघेल का दौरा कार्यक्रम
मुंगेली 06 जनवरी 2021।। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 07 जनवरी को दोपहर 1.10 बजे गरियाबंद जिले के राजिम से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम मोतिमपुर (सरगांव) पहुचेंगे और यहां अपरान्ह 3.10 बजे तक आयोजित अखण्ड नवधा रामायण समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपरान्ह 3.15 बजे मोतिमपुर (सरगांव) से हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करें