Breaking News

कांग्रेस कमेटी तखतपुर की प्रथम महत्वपुर्ण बैठक विधायक निवास तखतपुर में संपन्न….

राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…

कांग्रेस कमेटी तखतपुर की प्रथम महत्वपुर्ण बैठक विधायक निवास तखतपुर में संपन्न….

तखतपुर-शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर की प्रथम महत्वपुर्ण बैठक विधायक निवास तखतपुर हुई,इस महत्वपूर्ण बैठक मे संगठन विस्तार और नगर मे कांग्रेस को मजबूत करने पर चर्चा हुआ।
सर्व प्रथम जगमोहन ठाकुर ने कांग्रेस का इतिहास बताते हुए,अपने सम्बोधन मे कहा की कांग्रेस का काम हमेशा सेवा करना होता है,जन सेवा से ही कांग्रेस ने अपना वजूद बनाया है। सुरेश ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा की संगठन मे ही ताकत है संगठन मे बिना हमारा वजूद नही है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे जी ने कहाँ कि जो जिम्मेदारी मेरे को मिलीं है उसका बखुबी से पालन करने कि कोशिश करूंगा,नव नियुक्त शहर अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अगर कुछ तकलीफ है तो वो पार्टी फोरम मे अपनी बात रखे कोई भी सार्वजनिक बात ना करे पार्टी मे अनुशासन बनाए रखे। जितेन्द्र पांडेय ज़िला पंचायत सदस्य ने कहा की कांग्रेस मे सक्रिय कार्यकर्ताओ को ही महत्व दिया जाएँगा।कांग्रेस संग़ठन मे सक्रिय नही है उसे महत्व नही दिया जाएगा कांग्रेस मे ऐसे लोगो को ही पद दिया जाएगा।
आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जितेन्द्र पांडेय जी जिलापंचायत सदस्य,घनश्याम शिवहरे जी ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस तखतपुर, मुन्ना श्रीवास जी अध्यक्ष प्रतिनिधि, सुरेश ठाकुर ,अकील रिजवी,जगमोहन सिंह, गिरीश कश्यप, अवधेश शुक्ला, श्रीमती विमला जांगड़े , कु रंजीता पटेल, नट्टू जायसी, चंद्रपकाश देवांगन, मंजीत सिंग, मोहित सिंग, दुर्गेश आदिल सुनील जांगड़े ,राजू ठाकुर, राहुल तिवारी, अजय ध्रुव, जितेंन्द्र राज , शैलेन्द्र आहूजा , शैलेन्द्र निर्मलकर, पवन पांडेय, राजेश पटेल, राजू देवांगन, दिनेश देवांगन, शत्रुहन देवांगन, होजेफा भारमल, सुखदेव कुर्रे, राहुल सूर्यवंशी, सोनी चतुर्वेदी, साबिर जायसी, राजवीर हुरा, सुरेश पटेल कार्यक्रम का संचालन आकिल रिजवी जी एवं आभार प्रदर्शन मोहित राजपूत ने किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …