छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुंगेली :- मुंगेली जिले में लगभग 93 धान खरीदी केंद्र व 66 समिति है ,जहा किसानों के धान खरीदी किया जा रहा है,, बारदाने की कमी लग भग सभी जगह नजर आ रहे है फिर भी केंद्र प्रभारियों द्वार सहयोग रवैये को देखा जा सकता है,, पर फरहदा धान खरीदी केंद्र के प्रभारी द्वारा किसानों के बीच तू तू मैं मैं होते देखा गया,, चाहे बारदाने, या टोकन काटने कोई भी बात को किसानों के द्वारा पूछा जाता है तो उसे समझाने के बजाय झल्ला कर बात किया जाता है,, कई किसानों से बात करते सुना गया कि केंद्र प्रभारी आदमी देखकर टोकन जल्दी काट देते है तो वही कइयों को धान खरीदी केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है,, इतना ही नही उनके करीबी का धान प्लास्टि के बोरे में ले लेता है,तो वही अनेक किसानों को बारदाने नही है कहकर वापस भेजा जाता है,, कई किसान घर से तौल कर धान को लाते है,, यहाँ जब धान को तौला जाता है तो आधा किलो ज्यादा तौला जाता है जब किसानों को इसके बारे मे पूछा गया तो मजबूरी है कहकर चुप हो जाते है,,, केंद्र प्रभारी के ब्यवहार से किसान संतुष्ट नजर नही आये जब भी कोई किसान परेशानी को बताता है तो उल्टा सीधा बात कर उन्हें चलता कर दिया जाता है,, धान खरीदी केंद्र में किसानों के लिए पानी की ब्यवस्था नही किया गया है, जिससे किसान पानी के लिए भटकते रहते है,, केंद्र प्रभारी को संबंधित अधिकारी से शिकायत करने की बात कही जाती है तो ,, कोई कुछ नही कर सकता सब चलता है ,,ऐसा जवाब दिया जाता है,, कई किसान केंद्र प्रभारी को फरहदा केंद्र से हटाने के लिए शिकायत करने की बात कर रहे थे,,
ISB24NEWS Online News Portal

