छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
बिलासपुर ब्यूरो चीफ राजेश सोनी
पत्रकारों ने किया
तखतपुर में नवपदस्थ थाना प्रभारी से सौजन्य भेट……
तखतपुर- isb24 news के पत्रकारों द्वारा शनिवार को नवागत तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज जी का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत,सम्मान सहित सौजन्य भेंट किया गया।मोहन भारद्वाज जी पूर्व में सिविल लाइन बिलासपुर में पदस्थ थे।पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद बतौर थाना प्रभारी उन्होंने तखतपुर थाने में अपना कार्यभार संभाल लिया।
इस दौरान पत्रकारो ने थाना प्रभारी से शहर की सुरक्षा,अपराध और आये दिन शहर में हो रही चोरियो के विषय मे चर्चा करते हुए,नकारात्मक गतिविधियों को कम करने की बात कही।वही थाना प्रभारी ने शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि शहर में आम से लेकर खास सभी तबके के लोगो को साथ लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखना मेरी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस के प्रति,लोगो के विश्वास को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से isb24 न्यूज़ के छग.ब्यूरो चीफ पी.बेनेट,और बिलासपुर ब्यूरो चीफ राजेश सोनी जी उपस्थित रहे।