छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा गौ-सेवा कार्यक्रम किया गया।
रायपुर-कमल विहार कांदुल रायपुर छत्तीसगढ़ में स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा देव तुल्य गाय माता की सेवा बहुत ही सराहनीय पहल है यह कार्यक्रम ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती अनीता लुनिया जी तथा इस ग्रुप से जुड़े आदरणीय वरिष्ठ सदस्यगण श्रीमान जे एस ठाकुर जी श्रीमती ममता राय जी श्रीमती सुनीता चांसोरिया जी श्री बृजेश ठाकुर जी एस जमुना जी श्रीमती अंकिता साहू जी श्गयल जी सुधा यादव जी श्रीमती ममता यादव जी श्रीमती रूबी राव जी श्रीसूरज यादव जी श्री राम गोयल जी श्रीमती गंगा यादव जी उपस्थित थी
गौ सेवा संस्थान के संस्थापक श्री सूरज यादव जी ने स्पर्श एक कोशिश के सदस्यों की काफी सराहना की।