छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात जन जागरूकता बाइक रैली निकाली…..
रायपुर-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के आज सातवें दिवस यातायात पुलिस रायपुर एवं स्वयंसेवी संस्था स्पर्श एक कोशिश की संस्थापिका अनीता लुनिया एवं अध्यक्ष सोनाली लूनिया महिला सदस्यों द्वारा यातायात जन जागरूकता बाइक रैली निकाली गई जो शहर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब से प्रारंभ होकर जी रोड से जयस्तंभ चौक से यू टर्न होकर वापस मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब में समापन हुई उक्त बाइक रैली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एम.आर. मंडावी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।