(छत्तीसगढ़ ब्यूरो पी. बेनेट)
पंडरिया -नगर के राजमहल परिसर में लंबे समय से जुआ होने की शिकायत पंडरिया पुलिस को मिल रही थी।जिस पर सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 59 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया ।आचार संहिता लगने के दूसरे दिन ही जुए पर कार्यवाही से यह प्रतीत हो रहा है कि यहां जुआ को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त था।बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर विगत 10 वर्ष से जुआ चल रहा था।बुधवार दोपहर करीब4.30 बजे कवर्धा व पंडरिया पुलिस की टीम ने राजमहल के दोनों दरवाजे पर घेरा बंदी की।जिससे कोई भाग न सके।पुलिस की टीम पूरी तैयारी के साथ आई हुई थी ,पुलिस ने जुआ पकड़ने के लिए ड्रोन कमरे की सहायता निगरानी की।बताया जा रहा है कि ब्लाक व जिले के अलावा पूरे प्रेदेश से जुआ खेलने लोग यहां आते थे।पुलिस कार्यवाही के दौरान राजमहल के दोनों दरवाजे पर लोगों की भीड़ घंटों तक लगी रही।पुलिस ने जुआड़ियों से
11 लाख दो हजार दो सौ पंद्रह रुपये नकद, 27 नग बाइक ,तीन फोर व्हीलर,52 नग मोबाइल सेट जप्त किया है। dsp अजित ओगरे,एडिशनल sp महेश्वर नाग,sdop बोडला आशीष बनछोर, पंडरिया sdop नरेंद्र बेताल पंडरिया, ti भरत बरेठ,कवर्धा ti मुकेश सोम टीम में शामिल थे।एडिशनल sp श्री नाग ने बताया कि सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट 13 व प्रतिबंधात्मक धारा 151की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि घर मे जुआ खेलवाने के लिए धारा 4 के तहत अमरराज उर्फ सोनू पर कार्यवाही की जाएगी।घर पर नही मिलने के कारण गिरफ्तारी नही हो सकी है।
ISB24NEWS Online News Portal


