छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुरा के 25 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे में झूलकर किया आत्महत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धरमपुरा निवासी लाल राम यादव पिता बल्ला यादव दिंनाक 10/6/19 को मोबाईल बनवाने के नाम से घर से निकला था ,,जब रात भर युवक घर वापस नही आया तो परिजन उसका तलास में जुट गया ,,सुबह जब कुछ लोगो ने देखा कि ,कृष्णा बघेल के घर के चार पांच खेत के पीछे एक युवक फांसी पर झूल रहा है,,जब जाकर देखा गया तो लाला राम यादव परसा के पेड़ में फांसी लगा कर आत्महचा कर लिया है इसकी जानकारी मृतक के चचेरे भाई भोला यादव पिता आनंद कुमार यादव पुलिस जरहागांव को सूचना दिया तत्पश्चात पुलिस घटना स्थल पहुँच कर आगे की कार्यवाही किया गया ,,बताया गया कि फांसी लगने का कारण अज्ञात है, कोई ठोस कारण स्पष्ठ नही हो पाया था 
ISB24NEWS Online News Portal

