Breaking News

*राजनीतिक दलों को आदर्श आचार-संहिता पालन निर्वाचन संबंधी-नाम निर्देशन पत्र जानकारी देने,,जनपद पंचायत कोटा में आरोह द्वारा बैठक आहूत*

करगीरोड कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी)

*कांग्रेस-बीजेपी-आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों के नेता प्रतिनिधि सहित मीडिया की रही मौजूदगी।*

*दिनाँक:-26-10-2018*

*करगीरोड कोटा:-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कोटा जिला बिलासपुर द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -25 कोटा रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती फरिहा आलम सिद्दीकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम निर्देशन फॉर्म भरने सभा सोसायटी, रैली ,वाहन अनुज्ञा एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न नियम प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सभी राष्ट्रीय दलों क्षेत्रीय दलों के राजनीतिक नेताओ प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक जनपद पंचायत सभा भवन कोटा में आहूत की गई।*

*कोटा विधानसभा के पीठासीन निर्वाचन अधिकारी फरिहा आलम सिद्धकी ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा व तहसीलदार की उपस्थिति में चुनाव संबंधी निर्देशों के बाबत सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक पार्टी को दिशा-निर्देश दिए,जनपद पंचायत कोटा के सभाकक्ष में आयोजित चुनाव संबंधी बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये 26 अक्टूबर से शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी आगे उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुपालन में 26 अक्टूबर 2018 को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रारूप 1 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशित किये जाने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी,कलेक्टोरेट में कोटा विधानसभा क्रमांक 25 कोटा के लिये भूतल कक्ष क्र 38 गेट नं 2 पीछे से, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन स्थल से 100 मीटर परिधि के अंदर अधिकतम 3 वाहन पांच सीटर लाने की अनुमति होगी,रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में एक समय में प्रस्तावक सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे,नाम निर्देशन हेतु अनुसूचित जाति,जनजाति हेतु पांच हजार रूपये,सामान्य के लिये 10 हजार रूपये की* *अमानत राशि जिला कोषालय के समक्ष बनाए गये काउंटर पर जमा की जा सकेगी अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने के पूर्व किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में अलग व नया खाता खोलकर खाता क्रमांक की जानकारी देनी होगी और बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन के साथ कम से कम 6 फोटोग्राफ्स लाना होगा अवकाश के दिनों को 27 अक्टूबर चौथा शनिवार एवं 28 अक्टूबर रविवार छोड़कर नाम निर्देशन पत्र 26 अक्टूबर से 2 नवंबर 2018 अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे।*

*3 नवंबर से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा सुबह 11 बजे से शुरु होगी 5 नवंबर 2018 का शाम 3 बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे उसके बाद प्रतीक चिह्न आवंटन की कार्रवाई की जाएगी नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दिनांक से ही संबंधित अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की गणना प्रारंभ हो जाएगी और अभ्यर्थियों को दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करनी होगी,आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस समेत सभी दल के प्रतिनिधि मौजूद थे ,जिनमें कांग्रेस पार्टी से रामफल बिंझवार प्रकाश जायसवाल ,अरुणत्रिवेदी आदित्य दीक्षित, संतोष गुप्ता , अहमद कुरेशी,लंबोदर कश्यप ,देवेंद्र कश्यप,आनंद जयसवाल,मदन कहरा,सुभाष अग्रवाल,भाजपा से महाराज सिंह नायक,चुन्नीलाल साहू, सुलेश पांडेय,मुरारी लाल गुप्ता,राम लाल साहू,मोहित जायसवाल,अनिरुद्ध दुबे आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिनिधि की रूप में मोहम्मद जावेद खान के गोंडवाना गणतंत्र से प्रभु जगत सहित मीडिया जगत के स्थानिय पत्रकार साथी की मौजूदगी रही।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet the latest grannies in your area

🔊 Listen to this Meet the latest grannies in your area If you are looking …