करगीरोड कोटा (विकास तिवारी)
*फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे एसडीओपी अभिषेक सिंह,,थाना प्रभारी कोटा कृष्णा पाटले।*
*विशिष्ट-अतिथि के रूप में कोटा प्रेस के पत्रकार हरीश चौबे ,सूरज गुप्ता,मोहम्मद जावेद ,रामनारायण यादव, प्रदीप गुप्ता भी पहुचे।*
*कोटा नगर के थाना-प्रांगण में एसएमटी फ्लड-लाइट क्रिकेट के फाइनल मैच प्रतियोगिता में मुख्य-अतिथि के रूप में एसडीओपी कोटा अभिषेक सिंह पहुचे, साथ में थाना प्रभारी कोटा कृष्णा पाटले सहित,विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा प्रेस के वरिष्ठ पत्रकारो का समूह भी फाइनल मैच मे पहुचा, मैच से पहले दोनो टीम के खिलाड़ियों के परिचय के दौरान एसडीओपी कोटा द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, साथ में आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि भविष्य में ऐसे खेल के आयोजन होते रहने चाहिए, फाइनल मैच से पहले एसडीओपी कोटा द्वारा हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट का आनंद लिया, बॉलर के रूप में थाना प्रभारी कोटा, ओर प्रेस के पत्रकारों ने भी अपने हाथ आजमाएं।*
*एसएमटी-फ्लड लाइट प्लास्टिक क्रिकेट प्रतियोगिता कराने वाली आयोजन-समिति के संयोजक गुंजन त्रिवेदी, प्रतीक त्रिवेदी, द्वारा पूरे प्रतियोगिता के दौरान पुलिस विभाग कोटा, सहित कोटा प्रेस के पत्रकारों को सहयोग प्रदान करने के लिए साधुवाद दिया, साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों के साथ कोटा नगरवासियो को भी सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया,और आने वाले समय मे भी ऐसे आयोजन करने की बात कही गई फाइनल मैच प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों अज्जू बागड़ी, कान्हा गुप्ता, सोनू पांडेय, आरिफ खान,विशेष गुप्ता, हासिम खान सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे एसएमटी ट्रॉफी के विजेता रेनिगेट्स बिलासपुर को देते समय, राजेश त्रिवेदी जो कि स्व:श्याम मनोहर त्रिवेदी के सुपुत्र है, उनकी उपस्थिति भी मैदान मंच पर रही।*