-
[ छत्तीसगढ़ चीफ ब्यूरो पी बेनेट)प्रधानमंत्री
को काला झंडा दिखाने निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। लोरमी कांग्रेसियों का दिखा एकजुट प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने को लेकर बढ़ी सरगर्मी पुलिस भी चुस्त-दुरुस्त कांग्रेसियों को गिरफ्तार करने जरा का पुलिस मेन रोड में लगाई डेरा जरहागांव पुलिस ने बस में भर भर कर किया गिरफ्तार जिला मुंगेली लोरमी ब्लाक के सैकड़ो कांग्रेसियों ने जांजगीर चांपा में हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम कार्यक्रम में पहुंचकर काला झंडा दिखाने हेतु मैं रोड जरहागांव से जा रहे थे इसी दौरान मेन रोड पर डेरा लगाए पुलिसने सभी कांग्रेसियों के काला झंडा छीनकर उन्हें गिरफ्तार किया पुलिस के रणनीति अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस लगातार कांग्रेसका बयान को फेल करने की रणनीति में व्यस्त रही पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी कांग्रेसी कर्ताओं को चेताया गया है कि उन्हें शहर के बाहर नहीं जाने दिया जाएगा पुलिस पहली कोशिश के तहत कांग्रेसियों के नीति को फिर करते नजर आ रहे हैं यह भी संभावना जताई जा रहा है कि एक खुफिया प्लान के तहत पुलिस वाला सवेरी कांग्रेसी नेताओं को नींद से उठा दो गिरफ्तार करने की योजना बनाई पुलिस शहर के चप्पा चप्पा में डरा लगा खड़े हुए हैं ताकि कांग्रेसियों के टाय टाय फुसहो जाए पर पुलिस को किसी भी प्रकार से बल प्रयोग ना करने के लिए सरकारी आदेश दिए गए हैं जिसके कारण पुलिस के सामने कार्यकर्ताओं को रोकना बड़ी चुनौती बनी हुई है कुल मिलाकर तू डाल डाल मैं पात पात की स्थिति बनी हुई है फिर पुलिसकर्मी जरहागांव में रोड से सैकड़ो कांग्रेसियों का वगिरफ्तार कर लिया इस दौरान इस दौरान श्रीमती माया रानी सिंह ने कहा कि जो भाजपा सरकार गुंडागर्दी करके कांग्रेसियों की आवाज को दबाना चाहते हैं वह कुछ भी कर ले पर हमें नहीं तोड़ सकतेआज उनकी सरकार है तो पुलिस प्रशासन केबल से हमारे आंदोलन को विफल करने में लगे हुए हैं
Check Also
महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …