छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री जैन ने की विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राज्य शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसान टोल फ्री नंबर 112 और डायल क्रमांक 100 नंबर में होंगे शामिल- कलेक्टर श्री एल्मा
मुंगेली 08 दिसम्बर 2020// छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज मंत्रालय से विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कमिश्नरो आईजी, कलेक्टरो और पुलिस अधीक्षको की बैठक लेकर राज्य शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री अरविद कुजूर ने मुंगेली कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी सभा कक्ष से विडियो कांफ्रेसिंग में शामिल हुए। मुख्य सचिव श्री जैन ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था तथा अपराधिक प्रकरणों और धरना प्रदर्शन की रोकथाम के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने सहित उनके अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उन्हे टोल फ्री नंबर 112 और डायल क्रमांक 100 नंबर में शामिल करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने गंभीर अपराध के प्रकरणों का ठोस विवेचना कर अपराधियों को सजा दिलाने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने चिट-फंट कम्पनी से संबंधितो को राशि वापस दिलाने, खनिज और आबकारी विभाग से राजस्व प्राप्ति के संबंध में ठोस रणनीति बनाने, सडक दुर्घटना में कमी लाने , सड़क दुर्घटना तथा सामान्य मृत्यु के प्रकरणों पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, कोविड-19 की जांच, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बारदाने की उपलब्धता, धान मिलिंग, सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रशासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, प्रदर्शनी लगाने तथा 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले वर्चुवल मैराथन दौड़ आदि की संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि जिले में आपराधिक प्रकरणों में कमी लाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है। उन्होने समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की समस्याओं के त्वरित जानकारी प्राप्त करने और उसकी समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हे टोल फ्री नंबर 112 और डायल क्रमांक 100 नंबर में शामिल करने की बात कहीं। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 3 लाख से अधिक क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। धान खरीदी के लिए बारदानो की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा की गई है और आगामी दिनों के लिए भी बारदानों की उपलब्धता की संबंध में कार्यवाही की जा रही है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील धान खरीदी केंद्रो में अवैध रूप से धान लाने वाले कोचियों और बिचैलियों पर निगाह रखी जा रही है। बैठक में उन्होने धान मिलिंग आदि के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में उन्होने कोविड-19 के जांच, की प्रगति और स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान, लोक सेवा गांरटी अधिनियम, राजस्व अभिलेखों का दुरूस्ती, ई-कोट, नगरीय निकाय में सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, आबकारी, खाद्य, सहकारिता, स्वास्थ्य, चिप्स, खनिज विभाग, सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।